Team India: टी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद उनकी जगह इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को भारत की कमान सौंप दी गई थी। आपको बता दें, सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। लेकिन कप्तान बनने के बाद बतौर बल्लेबाज उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। जिसके बाद से चर्चा हो रही है कि अब सूर्या के करियर पर विराम लग सकता है। और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है।
ये खूंखार खिलाड़ी संभालेगा Team India की कमान
दरअसल रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को भारत का नया टी20 कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन भी दिखाया है। लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर माना जा रहा है की उनकी जल्द ही टीम से छुट्टी हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जल्द ही कप्तान बन सकते है।
ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि पांड्या ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जिसके चलते भारत को जीत मिली है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत की जीत में पांड्या ने अहम योगदान दिया थे। ऐसे में माना जा रहा है कि पांड्या अगले टी20 वर्ल्ड कप तक टीम टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 60 की उम्र में तीसरी बार घोड़ी चढ़ने वाले हैं आमिर खान, इस ‘मिस्ट्री वुमन’ को बनाने जा रहे हैं दुल्हन
कप्तानी का है अनुभव
भारत (Team India) के नए टी20 कप्तान की बात करें तो हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों का नाम चल रहा है। अनुभव और रिकॉर्ड की बात करें तो वो पंड्या के साथ है। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। वह मुंबई इंडियंस के भी कप्तान हैं। रोहित की कप्तानी में हार्दिक उपकप्तान की भूमिका में थे। इसी वजह से नए कप्तान बनने के लिए उनका दावा मजबूत दिखता है।
पहले भी थे कप्तानी के दावेदार
2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में नहीं खेल रहे ते। इस दौरान हार्दिक पंड्या के पास टीम (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी थी। हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी कप्तान माना जा रहा था। हालांकि अंत में बीसीसीआई ने रोहित को कप्तान बनाने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: आखिरी टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI तय, दुबे और अर्शदीप हुए बाहर, रमनदीप समेत इस खूंखार खिलाड़ी को मौका