Team India: भारत ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के ग्रुप स्टेज में खेले सभी 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को पटखनी दी है। अब रोहित एंड कंपनी का सामना गुरुवार को श्रीलंका से होगा।
मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला एक भारतीय खिलाड़ी का आखिरी मौका साबित हो सकता है। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कई भारतीय खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। ऐसे में समझा जा रहा है कि ऐसे ही एक फ्लॉप खिलाड़ी का श्रीलंका के खिलाफ अंतिम मौका दिया जा सकता है।
इस खिलाड़ी के ऊपर लटकी है तलवार
टीम इंडिया (Team India) ने भले ही वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है। मगर टीम के इस अच्छे प्रदर्शन की आड़ में एक ऐसा खिलाड़ी छुपा है, जो लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रहा है, मगर अब तक किसी का भी ध्यान उस पर नहीं गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं माध्यक्रमा के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की, जिन्होंने वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन दिखाया है।
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने आईपीएल के दौरान चोटिल होने के बाद एक साथ टीम इंडिया (Team India) में वापसी की, लेकिन केएल फॉर्म में लौट चुके हैं और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। मगर श्रेयस अभी भी दहाई का आंकड़ा छूने में भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान
श्रीलंका के खिलाफ मिल सकता है आखिरी मौका
28 साल के श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में 6 मुकाबलों में सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने टूर्नामेंट में क्रमशः 0, 25*, 53*, 19, 33 और 4 रन बनाए हैं। मगर इसके बावजूद उन्हें बार – बार मौका दिया जा रहा है, जबकि स्क्वाड में ईशान किशन के रूप में एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौके का इंतजार कर रहा है।
वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में फ्लॉप खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना टीम की सफलता के लिए बेहद जरुरी है। इसलिए यह बात तय मानी जा रही है कि अगर श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहते हैं, तो टीम इंडिया (Team India) से उनकी छुट्टी तय है।
यह भी पढ़ें: POINTS TABLE: जीतकर भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई बाबर की टीम, अब भारत समेत ये टीमें कर रहीं क्वालीफाई