This Player Of Team India Will Go To England And Play Cricket, Despite His Brilliant Performance In Ipl 2024, Did Not Get A Place In The Team

Team India : इंडियन प्रीमियर लीग के बीते संस्करण में गौतम गंभीर के दिशा-निर्देश में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। इस दौरान टीम के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। केकेआर के एक खिलाड़ी के बीते संस्करण में शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद यह माना जाता था की उस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह दी जा सकती है। हालांकि उस खिलाड़ी को टीम जगह नहीं मिली, जिसके बाद अब वह खिलाड़ी इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के लिए जाने वाला है।

इंग्लैंड में क्रिकेट खेलेगा Team India का ये खिलाड़ी?

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आईपीएल 2024 मे कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए  कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। टीम को खिताब जीताने में इनका बड़ा योगदान रहा था, इन्होंने प्लेऑफ़ के दौरान कमाल की बल्लेबाजी की थी।

ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी की इन्हे टीम इंडिया के टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि उन्हे जिम्बॉब्वे दौरे और श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के दल में चयनित नहीं किया गया। अब वह इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन वनडे कप में लंकाशर में खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : बिग बी से भी ज्यादा बच्चन परिवार का नाम रोशन करेंगी ऐश्वर्या – अभिषेक की बेटी, इस फील्ड में बनाएंगी अपना करियर

इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाजी का मचाएगा धूम

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)  पिछले दो सालों से अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर है। उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2022 में खेला था। वेंकटेश अय्यर ने 2 ओडीआई मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया हुआ है, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 24 रन ही निकले है।

जबकि 9 टी20 मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 133 रन बनाएं है। इस दौरान 35 रनों की नाबाद पारी इनकी बेस्ट पारी रही है। वहीं टी20 में गेंदबाजी के दौरान 5 विकेट लेने में भी कामयाब रहे है। अगर हम इनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 50 मैचों में 1326 रन बनाएं है और गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट भी लिए है।

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा खूंखार तेज गेंदबाज होते टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने खत्म कर दिया करियर

"