This Player Of Team India Will Retire After The End Of New Zealand Test Series
Team India

Team India: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का आखिरी मुकाबला शनिवार को हैदराबाद में खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम (Team India) रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज 16 अक्टूबर से होगा। शुक्रवार को बीसीसीआई ने इस रेड बॉल श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया, जिसमें एक दिग्गज खिलाड़ी को जगह नहीं मिली और अब माना जा रहा है कि वो जल्द ही सन्यांस का ऐलान कर देगा।

नहीं मिली Team India में जगह

Team India
Team India

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ रेड बॉल श्रृंखला खेलने वाले खिलाड़ियों को ही फिरसे चुना गया है। केवल यश दयाल स्क्वाड से बाहर हुए हैं। उम्मीद थी कि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस सीरीज में आजमाया जाएगा, लेकिन चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि अब वे पीछे मुड़ कर नहीं देखेंगे। ऐसे में एक दिग्गज बल्लेबाज जल्द ही सन्यांस की घोषणा कर सकता है।

यह भी पढ़ें:  न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, कोहली-सरफराज-केएल राहुल को किया बाहर

यह बल्लेबाज लेगा रिटायरमेंट

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लम्बे अरसे से भारतीय स्क्वाड से बाहर हैं। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही वे मौकों के तलाश में हैं, लेकिन चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं।

पुजारा टेस्ट प्रारूप में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे। मगर अब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस पोजीशन पर कब्ज़ा जमा लिया है और वे अच्छा प्रदर्शन भी दिखा रहे है। ऐसे में पुज्जी की वापसी अब असंभव लग रही है और वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के साथ ही सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं।

दमदार रहा है प्रदर्शन

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

36 साल के चेतेश्वर पुजारा ने भारत (Team India) के लिए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, लेकिन यहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वे महज 10 की औसत से 51 रन बना पाए। वहीं, आईपीएल में भी दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 30 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने महज 390 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने 30 की उम्र में ही किया संन्यास का ऐलान! क्रिकेट छोड़ करेंगे 40 हजार की ये नौकरी

"