Team India: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दोनों देशों का यह आखिरी असाइनमेंट है। ऐसे में दोनों ही देशों की चैंपियंस ट्रॉफी और इस वनडे श्रृंखला के लिए लगभग एक जैसी स्क्वाड का चयन किया है। मगर इसी बीच भारतीय खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। यह ओडीआई सीरीज खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी संन्यास का एलान कर सकता है।
यह खिलाड़ी लेगा संन्यास
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लम्बे समय के बाद भारतीय जर्सी पहने हुए नजर आएंगे। वे टी20 एवं टेस्ट प्रारूप से बाहर हो चुके हैं और केवल वनडे स्क्वाड का हिस्सा हैं। यही वजह है कि उनके ऊपर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान काफी ज्यादा दबाव होगा। अगर वे यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं, तो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने आखिरी टूर्नामेंट घोषित कर सकते हैं। बहरहाल अय्यर ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने बताए दो अहम खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का होंगे हथियार
ऐसा रहा करियर
30 साल के श्रेयस अय्यर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत (Team India) के लिए अब तक खेले 62 वनडे में 47.47 की बढ़िया औसत से 2421 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। इतना ही नहीं 14 टेस्ट मैचों में अय्यर ने 811 रन और 51 टी20 इंटरनेशनल में 136.12 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। वाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 5 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: धोनी, गांगुली और विराट के बीच कौन है सर्वश्रेष्ठ कप्तान? ऋद्धिमान साहा ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब