Team India : मौजूदा समय में भारत की पुरुष टीम जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बड़ी शृंखला खेलती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेल रही है। इस दौरान टीम इंडिया की एक स्टार खिलाड़ी ने बल्ले से अपना जौहर दिखाते हुए शानदार पारी खेलकर सीरीज का तीसरा मैच और सीरीज जिताने में बड़ी भूमिका निभाई। आगे इसके बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
Team India के इस खिलाड़ी ने बल्ले से किया कमाल
भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम (IND W vs WI W) के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की धाकड़ खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में 47 गेंदों में 77 रनों की कमाल की पारी खेली। इस दौरान इनके बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला।
टीम इंडिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के महिला क्रिकेट टीम (IND W vs WI W) बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कमाल की पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाएं थे। स्मृति के अतिरिक्त टीम इंडिया (Team India) की ओर से ऋचा घोष ने भी 21 गेंदों में 54 रन की आतिशी पारी खेली।
भारत को मिली एक आसान जीत
भारत एवं वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम (IND W vs WI W) के बीच खेली गई शृंखला के अंतिम मैच में 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन चिनले हेनरी ने 16 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। वहीं डिएंड्रा डॉटीन ने 17 गेंदों में 25 रन बनाएं। हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम द्वारा दिए हुए 218 रनों के लक्ष्य से बड़ी दूर रह गए। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाएं।