This Player Retired In T20 World Cup 2024, This Incident Happened For The First Time In Icc Tournament

T20 World Cup 2024 : मौजूदा समय में वेस्टइंडीज एवं अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में एक से बढ़कर एक रिकार्ड टूट रहे है,इसके साथ ही नए रिकार्ड बन भी रहे है। मेगा ईवेंट में इस बार एक ऐसा रिकार्ड बना है,जो आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में आज तक नहीं हुआ। यह रिकार्ड ग्रुप-बी में इंग्लैंड और नामीबिया के बीच खेले गए मैच में हुआ। जहां पर एक बल्लेबाज धीमी गति से रन बना रहा था,जिसकी वजह से कप्तान ने उसे वापस बुला लिया। जिसके बाद से इस घटना की चर्चा क्रिकेट जगत में खूब हो रही है।

T20 World Cup 2024 में रिटायर्ड आउट हुआ बल्लेबाज

वर्ल्ड कप के इतिहास में अजीबो-गरीब घटना, बल्लेबाज से नहीं बने रन, तो Icc ने दी बड़ी सजा

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इंग्लैंड और नामीबिया (ENG vs NAM) के बीच खेले गए मैच में एक बड़ी घटना देखने को मिली। बारिश की वजह से यह मुकाबला 10-10 ओवर का खेला गया,इस मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 10 ओवर में 122 रन बनाएं,हालांकि वर्षाबाधित मैच में नामीबिया को 126 रन का लक्ष्य मिला था।

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया के सलामी बल्लेबाज निको डेविन (Niko Davin) बहुत धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 16 गेंदों में 18 रन बनाएं,जिसको देखते हुए नामीबिया के कप्तान ने उन्हे वापस बुला लिया। जिसके चलते उन्हे रिटायर्ड आउट करार दे दिया गया।

पहली बार हुई यह घटना

Niko Davin
Niko Davin

इंग्लैंड और नामीबिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेले गए इस मैच में नामीबिया के बल्लेबाज निकों डेविन (Niko Davin) रिटायर्ड आउट हुए। उनके रिटायर्ड आउट होने के बाद एक नया रिकार्ड बन गया,अभी तक आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट नहीं हुआ था।

 

यह भी पढ़ें :सनी देओल के साथ गदर 3 में काम करने के लिए अमीषा पटेल ने रखी ऐसी शर्त, जानकर आपका भी चकरा जाएगा सिर

रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट में क्या है अंतर?

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में नामीबिया के बल्लेबाज निको डेविन (Niko Davin) रिटायर्ड आउट होकर चले गए। तब से इस घटना को लेकर फैंस के बीच तेजी से बात की जा रही है की रिटायर्ड आउट सुर रिटायर्ड हर्ट में क्या अंतर है? दरअसल रिटायर्ड हर्ट उस बल्लेबाज को किया जाता है,जो बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर जाता है। ऐसे में वह ठीक होने के बाद पुनः बल्लेबाजी कर सकता है। जबकि रिटायर्ड आउट होने वाला बल्लेबाज गेंदबाजी टीम के अनुमति के बगैर बल्लेबाजी नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें : किसी ने 15 सालों से नहीं खाया समोसा, तो कोई 14 सालों तक डिनर से बनाकर रखता है दूरी, बॉलीवुड सेलेब्स की डाइट सुन उड़ जाएंगे होश

"