Team India: टीम इंडिया लगभग डेढ़ महीने के ब्रेक के बाद खेल के मैदान पर नजर आने वाली है। उन्हें 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। दोनों देशों के बीच चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में टक्कर होगी। इस मैच में भारत (Team India) की तरफ से एक दिग्गज खिलाड़ी लम्बे अरसे के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलता हुआ नजर आएगा। आइये जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी।
इस दिग्गज को होगी Team India में वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत और केएल जैसे खिलाड़ी काफी समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आएंगे। मगर इनके अलावा एक दिग्गज ऐसा भी है, जिसकी युवा खिलाड़ी काफी इज्जत करते हैं, लेकिन निजी कारणों के चलते वो काफी समेत से रेड बॉल क्रिकेट से दूर है। हम बात कर रहे हैं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की, जिन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली थी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ छोड़ेंगे केएल राहुल, आईपीएल 2025 में RCB में होंगे शामिल, खुद दिया चौंकाने वाला बयान
इंग्लैंड के खिलाफ लिया ब्रेक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इसी साल जनवरी – फरवरी – मार्च में भारत दौरे पर आई थी। इस श्रृंखला को भारत (Team India) ने 4 – 1 के अंतर से जीत लिया था। मगर फैंस इस सीरीज के दौरान विराट कोहली को एक्शन मोड में नहीं देख सकते। कोहली इस दौरान लंदन में अपने परिवार के साथ थे, जहां कथित रूप से उनके बेटे के जन्म को लेकर कुछ समस्याएं सामने आ रही थी। हालांकि, अब लगभग ढाई सौ दिनों के बाद विराट एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
दमदार रहा है प्रदर्शन

35 साल के विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में काफी बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले 113 टेस्ट मैचों की 191 पारियों में 49.16 की औसत से 8848 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। यही वजह है कि युवा खिलाड़ी विराट को अपना आदर्श मानते हैं और टीम इंडिया के अन्य किसी भी खिलाड़ी से अधिक सम्मान करते हैं।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अजीत अगरकर चुनेंगे टीम, नए कप्तान और उपकप्तान का होगा ऐलान