This-Player-Set-Retire-Before-Ravindra-Jadeja

Ravindra Jadeja : टीम इंडिया के फैंस को हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास से झटका लगा था, इन दोनों के बाद एक और अनुभवी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के भी संन्यास को लेकर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही एक और 33 वर्षीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी में है। यह खिलाड़ी कई बार भारत के लिए संकटमोचक साबित हुआ, लेकिन अब वह संन्यास को लेकर गंभीर विचार कर रहा है।

Ravindra Jadeja से पहले संन्यास की तैयारी में यह खिलाड़ी

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से पहले जो खिलाड़ी संन्यास की तैयारी में है, वो कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर (Shardul thakur) हैं।  इस खिलाड़ी ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार योगदान दिया, लेकिन हाल के वर्षों में टीम में उनकी भूमिका सीमित हो गई है।

युवा गेंदबाजों के उभरने के बाद शार्दुल चयनकर्ताओं की योजना से बाहर होते जा रहे हैं, टेस्ट क्रिकेट में तो उनको मौके मिले हैं, लेकिन टी-20 और एकदिनी क्रिकेट में उन्हें मौके मिलने बंद हो गए हैं। अब जब प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, तो वो Ravindra Jadeja से पहले संन्यास ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें-BJP एमएलसी ने भिड़ने वाली IPS अंजलि विश्वकर्मा कौन हैं? जिनका सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

संकटमोचक से किनारे तक का सफर

यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि शार्दुल ठाकुर हैं, जिन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 12 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं। 12 टेस्ट मैचों में उन्होंने 33 विकेट झटके हैं।

टेस्ट में 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है, जहां उन्होंने एक पारी में 7 विकेट लिए। एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने अब तक 65 विकेट, और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 33 विकेट अपने नाम किए हैं।

फिलहाल कोई आधिकारिक संकेत नहीं, लेकिन अटकलें तेज

शार्दुल ठाकुर की ओर से अभी तक संन्यास को लेकर न तो कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही उन्होंने इसके संकेत दिए हैं। हालांकि, लगातार टीम से बाहर रहना और चयनकर्ताओं की प्राथमिकता से बाहर होना इस तरह की अटकलों को जन्म दे रहा है।

शार्दुल ठाकुर का करियर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा, लेकिन जब भी मौका मिला, उन्होंने खुद को साबित किया। अगर वे अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट में एक साइलेंट वॉरियर की शांत विदाई होगी।

यह भी पढ़ें-गौतम गंभीर की जगह लेगा ‘सचिन का साया’! टीम इंडिया के नए कोच का सामने आया नाम