Ravindra Jadeja : टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अमेरिका तथा वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में शानदार शुरुआत की है। टीम ने पहले आयरलैंड और पाकिस्तान तथा उसके बाद मेजबान यूएसए को मात देकर सुपर-8 में जगह बना ली है। टीम इंडिया का अंतिम लीग मैच में 15 जून को कनाडा के साथ खेला जाना है। इस दौरान फैंस के बीच टीम इंडिया स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की चर्चा तेजी से हो रही है। जिनका फ्लॉप शो लगातार जारी है,फैंस का यह कहना है की उनकी जगह अन्य खिलाड़ी को टीम में जगह मिलनी चाहिए।
फ्लॉप हो रहे Ravindra Jadeja
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूदा समय में वेस्टइंडीज तथा अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से विफल हो गए है। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 1 ओवर गेंदबाजी की इस दौरान वह एक मात्र भारतीय गेंदबाज थे,जिन्हे कोई विकेट नही मिला था। जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वह पहली गेंद पर ही आउट हो गए तथा गेंदबाजी में इस मैच में भी कोई विकेट नही ले सके। जबकि तीसरे मैच में इन्हे गेंदबाजी अथवा बल्लेबाजी में मौका ही नही मिला।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या के कप्तान बनते ही गिरी मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू, इस टीम ने हासिल किया पहला स्थान
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए जगह
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के फ्लॉप शो देखते हुए कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की उनकी जगह स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। ऐसा माना जा रहा है की सुपर-8 में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव खेलते हुए नजर आ सकते है। कुलदीप यादव बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकते है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, भारत बनाम कनाडा के बीच खेले जाने वाला मुकाबला हुआ रद्द, वजह आई सामना
बेहतरीन रहे टी20 क्रिकेट में आंकड़े
टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी गई 15 सदस्यी भारतीय दल का हिस्सा है। टी20 फॉर्मेट में इनके आंकड़ों पर नजर डालें तो इन्होंने 35 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 59 विकेट लिए है। 17 रन देकर 5 विकेट हासिल करना उनका इस फॉर्मेट में सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। उन्हे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।