IPL 2025 : आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने रिटेन्शन लिस्ट जारी कर दिए है, इस दौरान एक टीम ने चौंकाने वाली सूची जारी की है। जिसके बाद से फैंस के बीच उस टीम को लेकर बड़ी तेजी से बातचीत की जा रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस यह उम्मीद कर रहे थे की फ्रेंचाईजी की अपने स्क्वाड के कुछ स्टार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, हालांकि टीम प्रबंधन ने अपनी लिस्ट जारी कर सबको चौंका दिया है।
IPL 2025 में इस फ्रेंचाईजी ने सबको चौंकाया
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए जारी किए गए रिटेन्शन लिस्ट में आईपीएल फ्रेंचाईजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सबको चौंका दिया है। उम्मीद की जा रही थी की फ्रेंचाईजी अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस और सैम करन जैसे स्टार क्रिकेटरों को भी रिटेन कर सकती है। हालांकि टीम ने सबको चौंकाते हुए केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद से पंजाब किंग्स के इस चौंकाने वाले रिटेन्शन को लेकर खूब चर्चा की जा रही है।
इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया है। टीम ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ तथा प्रभसिमरन को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
वहीं बाकी सभी खिलाड़ियों को टीम ने मेगा नीलामी के लिए रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाईजी के इस ठोस फैसले के बाद फैंस यह उम्मीद कर रहे है की टीम मेगा ऑक्शन के दौरान अच्छे खिलाड़ियों पर को टीम में शामिल कर आईपीएल 2025 के लिए बेहतरीन टीम बना सकती है।
मेगा नीलामी पर रहेगी नजर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम सबसे बड़े पर्स वैल्यू के साथ उतरेगी, ऐसे में सभी टीमों की नजर ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स के पास रहेगी। टीम ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने का प्रयास कर सकती है। इसके अतिरिक्त पंजाब की फ्रेंचाईजी मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और ईशान किशन जैसे स्टार क्रिकेटरों पर भी बड़ा दाव लगा सकती है।