Retirement: हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदा गया, तो कई प्रतिभाशाली प्लेयर्स को कोई खरीददार नहीं मिला और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। इसी क्रम में एक धाकड़ तेज गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेकर सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने दूसरे देशों और अन्य क्रिकेट लीग्स में हिस्सा लेने के लिए यह निर्णय लिया।
इस खिलाड़ी ने लिया Retirement
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भारतीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी। एक समय पर सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज रहे सिद्धार्थ को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें: अभिषेक की हरकत से परेशान होकर ऐश्वर्या राय ने उठाया बड़ा कदम, देखकर बच्चन फैमिली की छाती पर लोटा सांप
शेयर किया भावुक पोस्ट
34 साल के सिद्दार्थ कौल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, “जब मैं पंजाब के लिए खेलना शुरू किया, तो मेरा एक ही सपना था। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना। भगवान की कृपा से 2018 में मुझे वनडे और टी20 में डेब्यू करने का मौका भी मिला।”
“मगर अब समय आ गया है कि मैं भारत में अपने करियर को विराम दूं और संन्यास (Retirement)की घोषणा करूं। अपने करियर के दौरान मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।”
दूसरे देशों के लिए खेलेंगे क्रिकेट
सिद्धार्थ कौल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अभी उनके अंदर 3 – 4 साल का क्रिकेट बाकी है और वे पिछले कुछ वर्षों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने साफ किया कि अगर उन्हें इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप, लीजेंड्स लीग और एमएलसी में खेलने का मौका मिलता है, तो वे जरूर इनमें हिस्सा लेंगे।