This Player Was Forced To Retire From Team India
Team India

Team India: भारत में क्रिकेट का क्रेज इतना ज्यादा है, कि बचपन से ही लगभग हर दूसरा बच्चा बड़ा होकर देश के लिए खेलने का सपना देखता है। डेढ़ सौ करोड़ की आबादी वाले इस देश में एक मैच में केवल 11 खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं। ऐसे में हजारों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सपना पूरा नहीं हो पाता है। वहीं, जो कोई टीम इंडिया (Team India) तक पहुंचते हैं, उन्हें भी पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते हैं। अब एक ऐसा ही खिलाड़ी सन्यांस लेने को मजबूर हो गया है।

सन्यांस लेगा यह खिलाड़ी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही उन्हें भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिल पा रही है। वहीं, निकट भविष्य में भी उन्हें मौका मिलना संभव नजर नहीं आ रहा है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति साहा के स्थान पर युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही यह विकेटकीपर बल्लेबाज सन्यांस का ऐलान कर सकता है।

यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड

अब नहीं मिलेगा कभी मौका

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आगामी दिलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा था। इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट के लिए 4 टीमों का ऐलान किया गया है, जिसमें लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को जगह मिली है। मगर ऋद्धिमान साहा को मौका नहीं मिला है। ऐसे में साफ़ है कि साहा अब बीसीसीआई की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। साथ ही वे अब 39 वर्ष के हो चुके हैं और उनके लिए टेस्ट प्रारूप के लिए खुद की फिटनेस साबित करना बेहद मुश्किल होगा।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

ऋद्धिमान साहा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 2010 में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 40 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट की 56 पारियों में उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए हैं। वहीं, 5 वनडे पारियों में उनके बल्ले से महज 41 रन निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में साहा के नाम 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। ये सभी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं।

यह भी पढ़ें : ‘कुछ पता तो होता नहीं……’ केएल राहुल ने खोली टीम मालिकों की पोल, दिखाया आईपीएल का काला चेहरा

"