BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट (Central Contract) की लिस्ट जारी की, जिसमें एक फैसले ने हर किसी को चौंका दिया। ऐसा खिलाड़ी, जो इस सीजन आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप रहा है और जिसकी फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे थे, उसे सीधे A ग्रेड में प्रमोट कर दिया गया।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस भले ही इस फैसले को न पचा पाए हों, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सिफारिश और दबाव के आगे आखिरकार बोर्ड को झुकना पड़ा।
आईपीएल में फ्लॉप, फिर भी मिल गया प्रमोशन
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने जिस खिलाड़ी A ग्रेड में प्रमोट किया है वो कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। आईपीएल 2025 में पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। 8 मैचों में उन्होंने महज 15.14 की औसत से 106 रन बनाए, और उसका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 98.15 रहा।
ऐसे आंकड़े देखकर किसी भी खिलाड़ी का कॉन्ट्रेक्ट डिमोट होना तय माना जाता है, लेकिन यहां उल्टा हुआ। ऋषभ पंत को गौतम गंभीर की नजदीकी का फायदा हुआ, जिससे बीसीसीआई (BCCI) ने दबाव में आकर उन्हें A ग्रेड में प्रमोट कर दिया।
दो करोड़ का बड़ा फायदा
साल 2023-24 में बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कांट्रेक्ट में पंत B ग्रेड में थे और उन्हें 3 करोड़ रुपए सालाना मिलते थे। मगर इस बार सीधे A ग्रेड में प्रमोट कर दिया गया, जहां सालाना 5 करोड़ रुपए की रकम मिलती है। यानी उन्हें बिना बेहतर प्रदर्शन किए 2 करोड़ रुपए का सीधा फायदा हुआ है।
गंभीर ने दिखाया दम, BCCI ने मानी बात
कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फैसले के पीछे गौतम गंभीर का बड़ा रोल है। गंभीर के कारण ही पंत को A ग्रेड में प्रमोशन मिला है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) के कुछ अधिकारी इसके पक्ष में नहीं थे, लेकिन गंभीर की जिद के आगे सभी को झुकना पड़ा।
बीसीसीआई (BCCI) की नई लिस्ट में इस क्रिकेटर के अलावा मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी भी A ग्रेड में शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां इसी फैसले ने बटोरी हैं।
ऋषभ पंत के प्रमोशन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर नाराज़गी जताई है। कई यूज़र्स ने इसे बीसीसीआई (BCCI) की ‘पसंदीदा खिलाड़ियों की नीति’ करार दिया। वहीं, कुछ लोगों ने इसे मेहनतकश खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी बताया।