World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब बस कुछ इन ही शेष है। इसी बीच न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (Newzealand Cricket Team) का एक बड़ा खिलाड़ी चोट लगने की वजह से टीम से बाहर हो गया है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम का वह क्रिकेटर अकेले दम पर किसी भी मैच को न्यूज़ीलैंड को जीता सकता है। ऐसे में उसका इस तरह से चोटिल होकर टीम से बाहर हो जाना न्यूज़ीलैंड के लिए बड़ा झटका है। न्यूज़ीलैंड की टीम के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी इससे पहले चोट के चलते टीम से बाहर हो गए। फिलहाल इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच ओडीआई सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज में चोट लगने के कारण उस खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ा है। आगे हम उस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से जानेंगे।
चोटिल होकर टीम से बाहर हुआ यह खिलाड़ी
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (Newzealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले खेली जा रही इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच की ओडीआई सीरीज के बीच में ही चोटिल होकर बाहर हो गए है। एडम मिल्ने न्यूज़ीलैंड के मुख्य गेंदबाजों में से एक है। इन्हे तेज गति से गेंद फेंकने के लिए जाना जाता है। एडम मिल्ने के चोटिल होने की पुष्टि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है की एडम मिल्ने हैम्स्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे,इसी कारण उन्हे इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले अगले ओडीआई मैच से पहले ही बाहर कर दिया गया है।
बेन लिस्टर बने रिप्लेसमेंट
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (Newzealand Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज बेन लिस्टर (Ben Lister) को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेली जा रही ओडीआई सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर न्यूज़ीलैंड टीम में शामिल किया गया है। एडम मिल्ने (Adam Milne) का चोटिल होना वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए एक बड़ा झटका है लेकिन टीम ने उनकी जगह युवा बेन लिस्टर को टीम में मौका दिया है। बेन लिस्टर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू टीम इंडिया के खिलाफ इसी साल फरवरी में एक टी20 मुकाबलें के जरिए किया था। न्यूज़ीलैंड के कोच के अनुसार बेन लिस्टर ने यूएई दौरे पर शानदार गेंदबाजी की थी। अब उनके पास सीनियर खिलाड़ियों के साथ अपने खेल को और बेहतरीन करने का मौका है। बेन लिस्टर ने अब तक केवल एक ही ओडीआई मैच खेला है,जो उन्होंने पाकिस्तान एक विरुद्ध खेला था।
यह भी पढ़े,,अगर बारिश की वजह से एशिया कप 2023 का फाइनल हुआ रद्द, तो इस टीम के हाथों में थमा दी जाएगी ट्रॉफी