This Player, Who Is Out Of Team India, Is Creating A Stir On Foreign Soil.

Team India : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी को इन दिनों टीम के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, जिसके कारण वह इन दिनों विदेश जाकर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है। उन्हे श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के दल में जगह नहीं मिली थी। अब विदेश जाकर वह बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे है। जिसके बाद से फैंस के मध्य भारतीय टीम के उस धाकड़ खिलाड़ी की बड़ी तेजी से बातचीत हो रही है।

Team India के इस धाकड़ खिलाड़ी ने मचाया तहलका

टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो बाहर देश खेलने पहुंचा ये खिलाड़ी, कभी था कोहली का जिगरी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मेगा ईवेंट के दौरान किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। वहीं मेगा ईवेंट के बाद उन्हे टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया था, भारत और श्रीलंका के मध्य खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली थी। टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी चैम्पियनशिप में धमाल मचा रहे है।

उन्होंने नार्थंप्टनशायर का प्रतिनिधित्व करते हुए डरबीशायर की ओर से खेलते हुए कमाल की कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले पारी में 45 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 54 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल हुए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए फैंस इनकी खूब तारीफ कर रहे है।

यह भी पढ़ें: इस सुपर फ्लॉप खिलाड़ी को रिटेन कर RCB अपने पैरों पर खुद मारेगी कुल्हाड़ी, कोहली के IPL करियर का बन चुका है ग्रहण

कुछ इस तरह रहा है इनका क्रिकेट करियर

Team India
Team India

भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट में लंबे समय तक उन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 72 वनडे मैचों की 69 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 121 विकेट लेने में सफलता पाई है।

इस दौरान 42 रन देकर 6 विकेट लेना इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। जबकि टी20 फॉर्मेट में 80 मैचों की 79 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 96 विकेट लेने में सफल रहे है। 25 रन देकर 5 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

यह भी पढ़ें ; IND vs BAN: केएल राहुल और अक्षर पटेल हुए बाहर, पहले टेस्ट के लिए हो गया भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान