कोई भी क्रिकेट टीम तब दुनिया की बेस्ट टीम बनती है, जब उसके पास दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी हो और भारतीय टीम (Team India) के पास उसके सबसे बेस्ट से बेस्ट प्लेयर हैं। टीम में कुछ प्लेयर तो ऐसे हैं जो आईसीसी के टेस्ट फॉर्मेट में तीसरा शतक भी जुड़ चुके हैं। लेकिन उनमें से एक खिलाड़ी को अब अपनी टीम छोड़कर किसी अन्य टीम के साथ खेलना पड़ रहा है। टीम इंडिया (Team India) का यह खिलाड़ी मजबूरी में यह फैसला लेने जा रहा है। हो सकता है कि अब वह कभी टीम इंडिया (Team India) में नजर ना आए, क्योंकि पिछले काफी समय से उन्हें भारत की प्रमुख टीम का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है।
इस खिलाड़ी ने छोड़ी अपनी टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्नाटक की दोहरी-तिहरी विजेता टीमों के दो प्रमुख सदस्य करुण नायर और श्रेयस गोपाल ने आगामी घरेलू सत्र में क्रमशः विदर्भ और केरल के लिए खेलने के लिए केएससीए से अपनी एनओसी प्राप्त कर ली है। बता दें कि कर्नाटक के पूर्व कप्तान करुण नायर ने राज्य के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 11 शतक और 16 अर्द्धशतक बनाए, जिसमें तमिलनाडु के खिलाफ 2014-15 के रणजी ट्रॉफी फाइनल में 328 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। वे टीम इंडिया (Team India) के लिए भी खेल चुके हैं।
आपको अवगत करवाते चलें कि करुण नायर (Karun Nair) का क्रिकेट करियर एक समय के लिए काफी विवादित भी रहा। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत जारी रखी। उनको भारतीय टीम (Team India) के लिए वर्ष 2016 में डेब्यू करने का भी मौका मिला। उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में ही एक दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। भारत के लिए खेलते हुए यह दूसरी बार था, जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने तिहरा शतक जड़ा था। उनसे पहले केवल पूर्व विस्फोटक दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ही इस तरह का कारनामा किया था।
क्यों छोड़ी अपनी ही टीम
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक खास रिपोर्ट के हवाले से बताया यह जा रहा है कि करुण नायर (Karun Nair) का यह कदम ऐसे समय में आया है। जब कर्नाटक के लिए सभी प्रारूपों में उनके नाम पर विचार नहीं किया गया है। उनका आखिरी प्रथम श्रेणी खेल जून 2022 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल था। विदर्भ में करुण नायर अपने एक समय के कर्नाटक टीम के साथी गणेश सतीश से फिर मिलेंगे। जिनके साथ उन्होंने 2013-14 में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी जीती थी। यूके में उत्कृष्ट क्लब क्रिकेट कार्यकाल के दम पर करुण नायर नए सीज़न में प्रवेश करेंगे। वहीं भारत के लिहाज से देखें तो अब टीम इंडिया (Team India) में उनकी वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
इसे भी पढ़ें:- BCCI ने किया टैलेंट बर्बाद, तो देश छोड़ साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी
एशिया कप 2023 से पहले विराट कोहली ने मैदान में उड़ाया गर्दा, महज इतनी गेंदों में ठोके 160 रन