This Player Who Took 200 Wickets Can Replace Shardul Thakur In Team India.

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेल रही है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. अब तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 3 मुकाबले खेले हैं. इस तीनों मैचों में उनका प्रदर्शन काफी साधारण सा रहा है. बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. जबकि गेंद से भी वो ज्यादा असरदार साबित नहीं रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से देखा जाए तो ये टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत नहीं है. लेकिन, अजीत अगरकर ने इस बीच एक ऐसा खतरनाक रिप्लेसमेंट तैयार कर लिया है जो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का करियर खत्म करने की ताकत रखता है.

अगरकर ने ढूंढ निकाला शार्दुल का रिप्लेसमेंट

Shardul Thakur
Shardul Thakur

वर्ल्ड कप 2023 के लिए रोहित शर्मा और अजीत अगरकर टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर चुके हैं. 15 सदस्यीय दल में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी जगह मिली है. उन्होंने एशिया कप 2023 में अब तक कुल 3 मैच खेलते हुए 2 विकेट लिए हैं. इस दौरान वो थोड़े महंगे भी साबित रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस आईसीसी इवेंट में मौका मिला है.

लेकिन आने वाली सीरीज को देखें तो उनका ये प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए समस्या का कारण बन सकता है. हालांकि इससे निपटने के लिए अजीत अगरकर ने इसका हल भी खोज निकाला है. उन्होने शार्दुल का ऐसा घातक रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है, जो गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कोहराम मचा रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भुवनेश्वर कुमार हैं.

घातक फॉर्म में भुवी ने की वापसी

Bhuvneshwar Kumar Shardul Thakur

दरअसल शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया में रिप्लेस कर सकते हैं. एक दौर में भारत के मैच विनर रहने वाले इस दिग्गज गेंदबाज को भले ही इन दिनों रोहित-द्रविड़ घास नहीं डाल रहे हैं. लेकिन भुवी फिर से अपनी खतरनाक फॉर्म में लौट चुके हैं. उन्होंने भारत को कई बड़े मैच जिताए हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है.

जबकि अक्सर आईसीसी इवेंट में फ्लॉप रहने वाले शार्दुल टीम में जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं. लेकिन जिस तरह से दिग्गज तेज गेंदबाज ने अपने फॉर्म में वापसी की है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि एक बार फिर अजीत अगरकर उन पर भरोसा जता सकते हैं.

6 मैच में झटके 12 विकेट

Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार इन दिनों यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. अब तक उन्होंने कुल 6 मैच खेलते हुए कुल 12 विकेट झटके हैं. इस लीग में वो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिस घातक फॉर्म में वो नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि एक बार फिर उनकी भारतीय टीम में जल्द वापसी देखने को मिल सकती है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. इस श्रृंखला में भुवी जगह बना सकते हैं.

200 से ज्यादा ले चुके हैं विकेट

Bhuvneshwar Kumar International Career

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए काफी लंबे तक प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की है. आपका बता दें कि इस दिग्गज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट खेलते हुए कुल 63 विकेट झटके हैं. जबकि 121 वनडे मैच में कुल 141 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए कुल 90 विकेट झटके हैं. उनके इन आंकड़ों को देखें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि वो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का बेस्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका से मिली हार पर बौखलाए बाबर आजम, इन खिलाड़ियों की लगाई क्लास, तो टीम इंडिया को दी बड़ी चेतावनी  

"