This Player Will Announce His Retirement After Playing Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले सप्ताह से होने जा रहा है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

इस बार फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं कि भारतीय टीम खिताब जीतेगी। इसके अलावा, एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के साथ अपने संन्यास की घोषणा कर सकते है।तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…

संन्यास का ऐलान करेगा ये दिग्गज खिलाड़ी!

Champions Trophy
Champions Trophy

दरअसल हम बात कर रहे है भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की। राहुल को लेकर माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के बाद वह इस फॉर्मेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कर सकते हैं।

राहुल टीम इंडिया के विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बन चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी हेड कोच गंभीर और मैनेजमेंट द्वारा उन्हें एक फॉर्मेट में ज्यादा मौके नहीं दिए जा रहे हैं, जिसके चलते वह इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 : RCB ने किया अपने कप्तान का ऐलान! अब ये दिग्गज खिलाड़ी संभालेगा  जिम्मेदारी

नहीं मिल रहे मौके

Champions Trophy
Champions Trophy

केएल राहुल ने वनडे फॉर्मेट (Champions Trophy) में अपने स्थान को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पूरी तरह से फिक्स कर लिया है, लेकिन टी20आई क्रिकेट में उनकी जगह अभी भी नहीं बन पा रही है। केएल ने भारत के लिए आखिरी टी20आई मैच 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से उनकी इस फॉर्मेट से हमेशा-हमेशा के लिए छुट्टी कर दी गई थी। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मौका नहीं मिलने की वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और अपना पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में लगा सकते हैं।

वहीं, टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर भी राहुल को फिलहाल टी20आई टीम में नहीं देख रहे हैं, जिसके कारण उन्हें इस टीम से लगभग पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बावजूद सरफराज खान की बंद किस्मत का खुला दरवाजा, इस टीम के लिए खेलते हुए आएंगे नजर