This-Player-Will-Be-A-Game-Changer-For-Team-India-In-Champions-Trophy-2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, फैंस के मन में भारतीय स्क्वाड को लेकर उत्सुकता और बढ़ती जा रही है। ‘मिनी वर्ल्ड कप’ के नाम से जाना जाने वाला यह टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। खबरों की माने तो बीसीसीआई जल्द ही इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है। जो भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।

टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित होगा ये खिलाड़ी

Team India
Team India

कार एक्सीडेंट ने बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2024 में शानदार वापसी की। आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा, जिसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में भी खेलते देखा गया। आपको बता दें, पंत ने अपनी फिटनेस और फॉर्म को बनाए रखते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब उन्हें पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में खेलते हुए देखा जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेट के पीछे की सफलता टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

Champions Trophy 2025 : जल्द होगा टीम का ऐलान

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई 12 जनवरी तक भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की बैठक 11 जनवरी को होगी, जहां खिलाड़ियों के प्रदर्शन, फिटनेस और उनके मौजूदा फॉर्म के आधार पर टीम को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Team India
Team India

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के क्रिकेट करियर की बात करें तो उनका करियर कई उपलब्धियों से भरा हुआ है। उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। अबतक उन्होंने इस फॉर्मेट में 33 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए है। वही बात करें वनडे की तो इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 मैचों में 700 से ज्यादा रन बनाए है। टी 20 में उन्होंने 50 से ज्यादा मैच खेले है जिसमें उन्होंने 800 से ज्यादा रन बनाए है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की नाक कटाएगा यह खिलाड़ी, हर मैच में हो रहा है सुपर फ्लॉप

यह भी पढ़ें: “तारक मेहता” छोड़ते ही पाई-पाई का मोहताज हुआ यह अभिनेता, दोस्त के खुलासे के बाद सामने आया सच