This Player Will Become A 'Scapegoat' Because Of Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर में खेला गया था और इसे रोहित एंड कम्पनी ने 4 विकेट से अपने नाम किया। भारत की इस जीत के हीरो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रहे, जिन्होंने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की और बेहतरीन पारी खेली।

हालांकि, अब विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे वनडे में वापसी करने जा रहे हैं और उनकी वापस आने से टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा।

Virat Kohli की वजह से यह खिलाड़ी होगा बाहर

Team India
Team India

गौरतलब है कि नागपुर वनडे में इंग्लैंड से मिले 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाज महज 15 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। मगर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने मैदान पर आते ही आक्रामक अंदाज से इंग्लिश गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी।

अय्यर ने महज 36 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। इस शानदार पारी के बावजूद उन्हें कटक वनडे में मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी

इस वजह से होंगे बाहर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल नागपुर में अपने डेब्यू मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। ऐसे में उन्हें दूसरे मौका देना जरुरी है। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल को भी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से खिलाना अहम है। यही वजह है कि श्रेयस अय्यर को कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे से ब्रेक दिया जा सकता है। यह बाकि खिलाड़ियों के लिए लय हासिल करने में बेहद मददगार साबित हो सकता है।

ऐसा रहा है करियर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

30 साल के श्रेयस अय्यर के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए अब तक खेले 63 वनडे में 47.69 की औसत से 2480 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 19 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं, अय्यर ने 14 टेस्ट मैचों में 36.86 की एवरेज से 811 रन और 51 टी20 में 136.13 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल को हुआ प्यार, बोले – ‘अब दिल में बस एक चेहरा बसा है…’