This Player Will Become 'Man Of The Match' In Border Gavaskar Trophy

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज 22  नवंबर को होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। BGT में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले हमेशा रोमांचक रहते हैं। इस बार चर्चा है कि शुभमन गिल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर एक ऐसा खिलाड़ी ‘मैन ऑफ द मैच’ बन सकता है जिसके आगे कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली जैसे दिग्गज भी फेल होते नजर आते है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….

Team India के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ बनेगा ये खिलाड़ी

Border Gavaskar Trophy
Border Gavaskar Trophy

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है। पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में अपने प्रदर्शन से खुद को भारत के सबसे महत्वपूर्ण मैच-विनर्स में से एक साबित किया है। उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग ने भारत को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। भारत के 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ब्रिस्बेन टेस्ट में ऋषभ पंत का प्रदर्शन हाल के भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक है।

यह टेस्ट, जो प्रसिद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा था, ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया , जहां ऑस्ट्रेलिया 32 वर्षों से अजेय था।आपको बता दें, गाबा टेस्ट में। पंत ने 89* रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके गाबा किले में हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

Border Gavaskar Trophy
Border Gavaskar Trophy

पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं। उनके पास मैच के रुख को पलटने की अद्भुत क्षमता है। चाहे टीम दबाव में हो या जीत के करीब, पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट सकते हैं। उनके विकेट के पीछे पकड़े गए शानदार कैच और स्टंपिंग भी उन्हें मैच में अलग पहचान देते हैं।

वापसी करने को तैयार पंत

Border Gavaskar Trophy
Border Gavaskar Trophy

2022-23 सीजन में उनकी अनुपस्थिति के कारण भारत को उनकी कमी महसूस हुई। लेकिन अब पंत फिट होकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम में वापसी करने के लिए तैयार है, ऐसे में उनकी काबिलियत उन्हें एक बार फिर ‘मैन ऑफ द मैच’ का प्रबल दावेदार बनती है। ऋषभ पंत का प्रदर्शन यह दिखाता है कि वह न केवल एक मैच जीत सकते हैं, बल्कि पूरी सीरीज का रुख बदल सकते हैं।

6,6,6,6,6,6.., विराट कोहली के दोस्त ने ऑस्ट्रेलिया में पहुंचते ही मचाया धमाल, 365 मिनट क्रीज पर टिक खेल डाली 224 की पारी

"