Rohit Sharma : इन दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध तीन टेस्ट मैचों की सीरिज़ खेली जा रही है। इस दौरान सीरिज़ के पहले दो मुक़ाबलें हारकर बाद टीम इंडिया ने घरेलू सरज़मीं पर कोई श्रृंखला गवाईं है। टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरिज़ 22 नवंबर से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इस दौरान ऐसी खबरें है की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह स्टार क्रिकेटर भारतीय टिम की अगुवाई करते हुए नज़र आ सकता है। इसके पीछे के एक बड़ी वजह बताई जा रही है।
Rohit Sharma नहीं होंगे टीम इंडिया के कप्तान
भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही है टेस्ट सीरीज के बाद 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का फ़ेंस बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।हालाँकि ऐसी खबरें हैं कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगामी श्रृखंला के पहले टेस्ट मैच में निजी कारणों से अनुपलब्ध रह सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को एक मैच के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान
22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैच की श्रृंखला में पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निजी करण के चलते एक मैच मिस कर सकते हैं।ऐसे में उनकी जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Team India) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उप कप्तान बनाया गया है। ऐसे में रोहित शर्मा अगर एक मैच में अनुपलब्ध रहते हैं, तो इस स्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 : मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, इन 5 खिलाड़ियों को किया RETAIN, एक पर लगा दिए 20 करोड़
पहले भी कर चुका है टीम इंडिया की कप्तानी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में एक मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिती में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तान करते हुए एक नजर आ रही है। धाकड खिलाड़ी को इस पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में एक टेस्ट मैच में टीम इंडिया का नेतृत्व किया था।हालांकि वह मैच भारतीय टीम हार गई थी।