This-Player-Will-Become-The-Successor-Of-Team-India-After-Rohit-Virat

टीम इंडिया (Team India) में पीढ़ी दर पीढ़ी दिग्गज खिलाड़ी तैयार करने की परम्परा रही है। सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी को तैयार किया था। महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को तैयार किया। अब इन दोनों के कन्धों पर भविष्य की भारतीय टीम को कुछ बड़े खिलाड़ी देने का भार है।

आए दिन टीम इंडिया (Team India) के लिए एक नया खिलाड़ी डेब्यू करता है, लेकिन इनमें से अधिकतर खिलाड़ी कुछ मैच खेलने के बाद गुमनामी के अंधेर में खो जाते हैं और महज चंद खिलाड़ी ही टीम में अपने स्थान सुरक्षित रखने में सफल होते हैं। इसी क्रम में वर्तमान समय में टीम इंडिया को एक ऐसा खिलाड़ी मिल चुका है, जिसे रोहित शर्मा और विराट कोहली का उत्तराधिकारी कहा जा सकता है। आइये जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी।

रोहित और विराट का उत्तराधिकारी है यह खिलाड़ी

Rohit Sharma Virat Kohli
Rohit Sharma Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखते हुए कई वर्षों में दिग्गज का ख़िताब प्राप्त किया है। मगर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने करियर की शुरुआत ही काफी धमाकेदार की है। उन्होंने 2019 में वनडे प्रारूप के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। तब से लेकर अब तक उनका खेल दिन प्रतिदिन और बेहतर होता गया है। गिल ने अपने छोटे से अंतर्राष्ट्रीय करियर में इतनी सारी प्रभावशाली पारियां खेली हैं कि लोग उन्हें भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार करने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: धोनी का तैयार किया हुआ गेंदबाज एशिया कप 2023 में भारत के लिए बनेगा दिक्कत, रफ्तार से काटता है बवाल

ऐसा रहा है अब तक प्रदर्शन

Shubman Gill
Shubman Gill

23 साल के शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अब तक खेले कुल 18 टेस्ट मैचों में 32.20 की औसत से 966 रन निकले हैं। वहीं, 27 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 62.47 की शानदार एवरेज से 1437 रन बनाए हैं। टी20 प्रारूप की बात करें, तो यह भी उनका प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है। गिल ने 11 मुकाबलों में 30.40 औसत और लगभग 147 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं दाएं हाथ के यह बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 7 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुका है।

आईपीएल में भी किया है धमाकेदार प्रदर्शन

Shubman Gill
Shubman Gill

सिर्फ इटरनेशनल ही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग में भी गिल ने अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने आईपीएल में डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स की तरह से किया था, लेकिन पिछले दो संस्करणों से वो गुजरात टाइटंस की स्क्वाड का अहम हिस्सा हैं। गुजरात को आईपीएल 2022 में ख़िताब जिताने और आईपीएल 2023 के फाइनल तक पहुंचाने में शुभमन गिल का बड़ा हाथ रहा।

आईपीएल 2023 तो गिल के लिए बेहद ही बढ़िया रहा। उन्होने 17 मुकाबलों में 59.33 की औसत और 157.80 के घातक स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां निकली। वहीं, उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें, तो केकेआर और जीटी के लिए खेले कुल 91 मैचों में शुभमन ने 3 शतक और 18 अर्धशतकों की मदद से 2790 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: “अब भारत के खिलाफ भी..” जीत के बाद बाबर आजम के सिर चढ़कर बोला घमंड, टीम इंडिया के खिलाफ मैच को लेकर दिया सनसनीखेज़ बयान

"