Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई है। जिसके बाद से ही रिपोर्ट्स आ रही है कि भारतीय कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी में बड़े बदलाव कर सकती है।
इसी कड़ी में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो साल 2027 के वर्ल्ड कप तक टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में उप- कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।
टी 20 फॉर्मेट में ये खिलाड़ी संभालेगा उपकप्तानी
आपको बता दें, टीम इंडिया (Team India) के लिए इस समय वाइट बॉल फॉर्मेट में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल उप-कप्तान है लेकिन गिल के टी20 क्रिकेट के खेलने के तरीके के कारण ऐसा माना जा रहा है कि वह इस फॉर्मेट से ड्रॉप हो सकते है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब गिल की जगह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए एक बार फिर टी20 फॉर्मेट में उप- कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सरफराज खान को सिडनी टेस्ट में मिली जगह, प्लेइंग XI से फ्लॉप बल्लेबाज को किया बाहर!
वनडे फॉर्मेट में इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
आपको बता दें, टी 20 के अलावा इस समय वनडे फॉर्मेट में भी उप- कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के पास है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद रोहित संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह शुभमन गिल ही कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते है। गिल अगर वनडे में टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालते है तो ऐसे में बोर्ड नए उप-कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर को जिम्मेदारी सौंप सकती है। आपको बता दें, अय्यर इन दिनों घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
टेस्ट फॉर्मेट में ये खिलाड़ी होगा उप कप्तान
रोहित शर्मा इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में भारत की कमान संभाल रहे है। जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान है। लेकिन रोहित इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उनकी कप्तानी की भी कड़ी आलोचना हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान बन सकते है। वहीं उनकी जगह पर टीम की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत निभा सकते है।