Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। जिसमें विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, शुभमन गिल के साथ ही केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है। लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है, जो इस मेगा इवेंट में भारत के लिए एक्स-फैक्टर खिलाड़ी बनकर निकलेगा। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…
Champions Trophy 2025 में भारत के लिए x फैक्टर बनेगा ये खिलाड़ी

हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर को सबसे अहम बल्लेबाज करार दिया है। आपको बता दें, श्रेयस अय्यर लंबे समय के बाद फिर से टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में उतरे और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में कमाल की पारी खेली। इस मैच में 36 गेंद में 59 रन बनाने वाले श्रेयस को टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाजों में शामिल ना करने की वजह से पोंटिंग हैरान नजर आए और उन्होंने इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए एक्स फैक्टर बल्लेबाज बताया है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बदल जाएगा भारत का कप्तान, रोहित शर्मा खुद इस खिलाड़ी को सौपेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी
रिकी पोंटिंग ने की इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

दरअसल, आईसीसी रिव्यू के एक एपिसोड में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने होस्ट संजना गणेशन के साथ बातचीत करते हुए श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “उसके पास (श्रेयस अय्यर) ऐसा खेल है जो व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कामयाबी दिला सकता है, खासकर दुनिया के उस हिस्से में। उन विकेटों पर जहां स्लो और लो विकेट हैं, वो अच्छे साबित होंगे।”
पोंटिंग ने आगे कहा,“हम जानते हैं कि वह स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कितना अच्छा हिटर है और टीमें भारत में बहुत ज्यादा स्पिन गेंदबाजी नहीं करती हैं, लेकिन किसी न किसी लेवल पर ऐसा होने वाला है। अगर श्रेयस बीच में है, तो वह किसी भी दूसरे खिलाड़ी जितना ही अच्छा है। इसलिए मुझे उसे उनकी टीम में वापस देखकर खुशी हो रही है।”
डोमेस्टिक क्रिकेट में रहा शानदार प्रदर्शन- रिकी पोंटिंग

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आगे कहा,“मुझे इस बात पर थोड़ी हैरानी है कि वह पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया से बाहर हैं। भारत में उन्होंने शानदार विश्व कप खेला था, जिसमें उन्होंने मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन दिखाया था और मुझे तब लगा था कि उन्होंने उस स्थान को लगभग फिक्स कर लिया है और उसे अपना बना लिया है।
फिर उन्हें कुछ इंजरी हुई, जाहिर तौर पर उनकी पीठ में चोट लग गई और वे टीम से बाहर हो गए, लेकिन इस साल उनका डोमेस्टिक में शानदार रहा है। यह कुछ हद तक (आईपीएल) नीलामी के समय से उनके डोमेस्टिक क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन से मेल खाता है, वे काफी शानदार रहे
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में अनसोल्ड रहने के बावजूद पृथ्वी शॉ की चमकी किस्मत, इस टीम में होंगे शामिल!