Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। इस श्रृंखला का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। आपको बता दें, यह मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होने वाला है।
26 दिसम्बर से होने वाला यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के बाद टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है।
मेलबर्न टेस्ट में आखिरी बार बल्ला उठाएगा ये खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था। जिसके बाद से ही चर्चा तेज हो गई है कि खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
आपको बता दें, हिटमैन लगातार टेस्ट फॉर्मेट में खराब फॉर्म से गुजर रहें हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, वे भी अब जल्द ही संन्यास का अधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के 3 कंटेस्टेंट जिन्होंने लड़ाई में WWE रेसलर को भी किया फेल, लिस्ट में पहले नंबर पर कशिश कपूर
BGT में लगातार फ्लॉप हो रहा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेले थे। जिसके चलते दूसरे टेस्ट मैच से उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि, अबतक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है और रोहित शर्मा दूसरे-तीसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
आपको बता दें, रोहित अबतक इस दौरे पर 3 पारियों में महज 19 रन ही बना पाए हैं। जबकि इसके अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। जिसके चलते माना जा रहा है कि अगर मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में भी हिटमैन के बल्ले से रन नहीं निकलते है तो वो संन्यास का ऐलान कर सकते है।