This-Player-Will-Make-Virat-Kohli-And-Rcb-Win-The-Trophy-After-16-Years-In-Ipl-2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अब तक 16 संस्करण खेले जा चुके हैं। मगर कुछ टीमें अब तक भी बार ख़िताब नहीं जीत पाई हैं। दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)  16 साल से लगातार लीग का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक विराट कोहली की टीम एक भी खिताब जीतने में नाकामयाब रही है। लेकिन, इस बार प्रतीत हो रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जीत का सूखा खत्म होने जा रहा है, क्योंकि इस टीम का एक खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और शतक पर शतक जड़ रहा है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी?

यह खिलाड़ी जिताएगा आरसीबी को IPL 2024 का ख़िताब

Rcb. Ipl 2024
Rcb

हाल ही में सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए अपने रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ी के नाम जारी किए, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन करने का फैसला किया है। मैक्सवेल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और वे इस बार आरसीबी को अकेले के दम पर खिताब जीता सकते हैं।

गौरतलब है कि बैंगलोर ने मैक्सवेल को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 11 करोड़ रूपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले सीजन उन्होंने 14 मुकाबलों में 33.33 की औसत और 183.49 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले। मगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले तो मैक्सवेल और भी घातक फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने चली बड़ी चाल, विराट कोहली जैसा खतरनाक खिलाड़ी टीम में किया शामिल

भारत के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं को 20 ओवरों में 223 रन का विशाल लक्ष्य दिया। उम्मीद थी कि भारत इस मैच को आसानी जीत जाएगा, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया।

मैक्सी ने सिर्फ 48 गेंदों पर 8 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 104* रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.67 रहा। इससे पहले वर्ल्ड कप में भी मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। तब उन्होंने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन की आतिशी पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: गिल-रोहित-यशस्वी-राहुल-ऋतुराज! अगरकर ने कर लिया तय, ये 2 खिलाड़ी करेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए ओपनिंग