Team India: क्रिकेट जगत में इन दिनों केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की चर्चा है। ये रंगा रंग टूर्नामेंट लगभग 2 महीनों तक जारी रहेगा और इसका फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के ठीक बाद जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है, जिसे जीतकर भारतीय टीम (Team India) आईसीसी ट्रॉफी जीतने के 10 वर्षों के सूखे को खत्म करना चाहेगी।
इसी क्रम में टीम मैनजमेंट भारतीय स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव कर सकता है। शानदार फॉर्म में चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के स्थान पर एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा का जोड़ीदार बनाया जा सकता है।
रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में कुछ खिलाड़ियों ने धमाकेदार शुरुआत की है, जिनमें से एक दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैं। कोहली ने लगभग ढाई महीनों के बाद मैदान पर वापसी की और वहीं से शुरुआत की, जहां वे छोड़ के गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में उन्होने 21 रन बनाए, जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में कोहली ने 77 रन की तूफानी पारी खेली।
कोहली की इस फॉर्म से स्पष्ट हो गया है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम इंडिया (Team India) में जगह पक्की है। मगर टीम मैनेजमेंट उनकी बैटिंग पोजीशन में बदलाव कर सकता है। विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कौन है काव्या मारन, जिसकी खूबसूरती ने IPL 2024 में लूटी सारी लाइमलाइट, प्रीति ज़िंटा को भी दे रही हैं टक्कर
विराट कोहली करेंगे पारी की शुरुआत

दरअसल, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए ओपन करते हुए विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस सीजन दो मैचों में उन्होंने 98 रन बना दिए हैं, जबकि पिछले साल उन्होंने 14 मैचों में 53.25 की शानदार औसत से 639 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार रहा।
इसके अलावा हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि मैनेजमेंट और चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका देना चाहते हैं, जो पहली ही गेंद से बड़े शॉट खेल सके। ऐसे में तीसरे नंबर पर ईशान किशन समेत शिवम दुबे और रियान पराग जैसे कई विष्फोटक खिलाड़ियों के लिए जगह उपलब्ध हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच भारत को छोड़कर अमेरिका टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी, उन्मुक्त चंद की तरह निकला धोखेबाज