This Player Will Open With Rohit Sharma In Champions Trophy 2025, Name Revealed

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 4 टीमों का ऐलान हो चुका है। हालांकि बीसीसीआई ने अपनी टीम का ऐलान करने के लिए कुछ समय माँगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए लगभग भारतीय टीम फाइनल हो चुकी है। इन सब के बीच टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मेगा इवेंट में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकता है।

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर भारतीय टीम के लिए की ओपनिंग जोड़ी को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। आपको बता दें, उन्हें स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम ओपनिंग के लिए दिया गया और रोहित का ओपनिंग पार्टनर चुनने के लिए कहा गया।

जिसमें उन्होंने तीनों खिलाड़ियों में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनर चुना। गावस्कर ने कहा कि, दाये हाथ के बल्लेबाज के लिए जो ऑफ साइड की बेहतरीन गेंद होती है बाएं हाथ के बाल्लेबाज के लिए वह वाइड गेंद होती है और इसका मतलब एक अतरिक्त गेंद और एक अतरिक्त रन मिल जाता है जो बड़ा अंतर पैदा करती है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 6 टीमों ने किया अपने कप्तान का ऐलान, जानें RCB सहित ये 4 टीमें किसे सौंपेंगी जिम्मेदारी

वनडे में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

आपको बता दें, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। टेस्ट और टी20 में वह अपने प्रदर्शन से धमाल मचा चुके हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। पर्थ टेस्ट में उनके बल्ले से शतक भी निकला था। इस सीरीज में जायसवाल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। अब देखने ये दिलचस्प होगा कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम इंडिया में मौका दिया जाता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: लोहड़ी 2025 के शुभ मौके पर इंडस्ट्री में पसरा मातम, मशहूर अभिनेत्री ने अचानक तोड़ा दम, रो-रोकर स्टार्स का हाल बेहाल