This Player Will Replace Jasprit Bumrah In Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय शानदार फॉर्म हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 5 मैचों की 9 पारियों में 32 विकेट लेकर सभी का दिल जीत लिया। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया।

मगर आखिरी मुकाबले के दौरान वे चोटिल हो गए और उन्होंने अंतिम पारी में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की। यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया। वहीं, अब बताया जा रहा है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

भारत को लगा झटका

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान करते हुए चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि जसप्रीत बुमराह को 5 हफ़्तों के लिए गेंदबाजी करने से मना किया गया है। यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह नहीं दी गयी है। उनके स्थान पर युवा गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया गया है। हालांकि, जस्सी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में शामिल किये गए हैं। मगर उनका खेलना अभी भी पक्का नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI हुई फिक्स, रोहित-गिल ओपनर, नंबर 3 – 4 – 5 पर मोर्चा संभालेंगे ये 3 खिलाड़ी

यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Harshit Rana
Harshit Rana

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह का स्थान दिया गया है। ऐसे में लगभग तय है कि अगर जस्सी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में हिस्सा नहीं ले पाते हैं, तो उनके स्थान पर हर्षित को ही स्क्वाड में शामिल किया जाएगा।

हर्षित ने अब तक अब वनडे क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। मगर लिस्ट A में प्रदर्शन की बात करेंगे, तो उन्होंने 14 मैचों में 23.45 की औसत से 22 विकेट हासिल किये हैं।

गंभीर के ख़ास हैं हर्षित

Harshit Rana
Harshit Rana

हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेले शुरूआती दो मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया। उन्होंने 3 पारियों में केवल 4 विकेट हासिल किये थे। उन्हें हेड कोच गौतम गंभीर का करीबी माना जाता है। गंभीर आईपीएल 2024 का ख़िताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर थे, जबकि हर्षित स्क्वाड का हिस्सा थे। इसके अलावा यह युवा गेंदबाज डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का वो जांबाज बल्लेबाज जो चैंपियंस ट्रॉफी का था हकदार, लेकिन अगरकर-रोहित ने किया नजरअंदाज