This Player Will Replace Rohit Sharma'S Brother-In-Law In Border Gavaskar Trophy 2025

Border Gavaskar Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें भारतीय टीम को 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा जिसके बाद कुछ खिलाड़ियों को लेकर तो सन्यास की मांग तक उठने लगी। अब इन सब के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है। जिसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 (Border Gavaskar Trophy 2025) के नाम से जाना जा रहा है।

कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम मुसीबत में नजर आ रही है। जिसके चलते माना जा रहा है की बीसीसीआई भारतीय टीम में बदलाव कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया  दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में 4 खिलाड़ियों की वापसी करवाने का फैसला कर सकती है।

BGT 2025 में इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

Border Gavaskar Trophy 2025
Border Gavaskar Trophy 2025

भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है जो टीम के लिए मुसिबत बना हुआ है। ऐसे में गंभीर और चयनकर्ता एक बार फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 (Border Gavaskar Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का का स्क्वाड अपडेट कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी की वापसी करवाने का फैसला कर सकती है।

गाबा टेस्ट में निभाई अहम भूमिका

Border Gavaskar Trophy 2025
Border Gavaskar Trophy 2025

रिपोर्ट की मानें तो शार्दुल ठाकुर भी पेस ऑलराउंडर के रोल में टीम में जगह बना सकते है। 33 साल के शार्दुल ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अभी हाल ही में उन्होंने इंजरी से रिकवरी की है और घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है।  फिलहाल वो मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। ऐसे में भले ही शार्दुल पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से भारतीय टीम से दूर रहे हों, लेकिन, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 (Border Gavaskar Trophy 2025) में उनकी भी एंट्री की आस लगाई जा रही है।

कैसा रहा टेस्ट करियर?

Border Gavaskar Trophy 2025
Border Gavaskar Trophy 2025

शार्दुल ठाकुर के टेस्ट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 11 टेस्ट मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 31 विकेट अपने नाम कीये है। टेस्ट मैचों की 19 पारी में 28.56 की औसत से उन्होंने 30 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 3.60 की रही है। और उन्होंने 61 रन देकर 7 विकेट लिए है जो उनका अबतक का बेस्ट है। विदेश में प्लेइंग 11 में चौथे गेंदबाज़ के तौर पर शार्दुल को जगह मिलती है क्योंकि वह बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं।

बॉर्डर गास्कर ट्रॉफी में भारत के लिए ये ऑफ स्पिनर बनेगा काल, जिसे देखकर रोहित-विराट भी कांपते हैं थर-थर

"