Suryakumar Yadav: इस समय क्रिकेट जगत में केवल इंडियन प्रीमियर लीग की चर्चा हो रही है। मगर इसके बाद जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है, जिसके लिए 20 टीमों ने क्वालीफाई किया है। इस मेगा इवेंट से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल हैं और वे आईपीएल 2024 में नहीं खेल रहे हैं।
इतना ही नहीं हालिया मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सूर्या का आईपीएल के शेष मैचों में खेलना भी संदिग्ध है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में उनके स्थान पर आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे धाकड़ बल्लेबाज को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
टी20 कप में Suryakumar Yadav को रिप्लेस करेगा यह खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड जाकर अपनी सर्जरी करवाई और फ़िलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी में वापसी को लेकर मेहनत कर रहे हैं। मगर उन्हें इस सर्जरी से रिकवर होने में काफी समय लगने की संभावना है।
ऐसे में सूर्यकुमार यादव के स्थान पर आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए धमाल मचा रहे शिवम दुबे को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। शिवम ने आईपीएल 2024 में अब तक खेले 2 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन दिखाकर अपनी योग्यता साबित कर दी है।
यह भी पढ़े: IPL इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम, RCB ने तो 3 बार अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शिवम दुबे
शिवम दुबे इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 34* और दूसरे मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 51 रन की जबरदस्त पारी खेली। 30 साल के शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में अपनी जगह की दावेदारी पेश कर दी थी। मगर अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के चोटिल होने के बाद उनकी टीम में जगह पक्की नजर आ रही है।
यह भी पढ़े: VIDEO: रोहित शर्मा ने लिया अपना बदला, हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया, LIVE मैच में लिए खूब मज़े