Team India: भारतीय सरजमीं पर इन दिनों क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को पटखनी देते हुए टूर्नामेंट के शुरुआती पांचों मैच में जीत हासिल की है।
भारत का प्रदर्शन भले ही वर्ल्ड कप अभी तक काफी अच्छा रहा है, लेकिन कुछ खिलाड़ी लगातार मौके दिए जाने के बाद भी फ्लॉप साबित हो रहे हैं। मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट इन्ही फ्लॉप खिलाड़ियों को बार – बार मौके दे रहे हैं, जबकि कई अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी पानी पिला रहे हैं।
इस धाकड़ खिलाड़ी के साथ हो रही है नाइंसाफ़ी
टीम इंडिया (Team India) अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अपना जलवा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उसमें भी उन्होंने फाइव विकेट हॉल लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी। उन्होंने दो मैचों में 7 विकेट चटकाकर अपनी योग्यता साबित की। मगर फिर भी उन्हें वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में नजरअंदाज किया गया। यह किसी भी खिलाड़ी का मनोबल ध्वस्त कर सकता है और संभव है कि शमी भी वर्ल्ड कप के बाद सन्यांस की घोषणा कर दें।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच बाबर आजम से छिनी कप्तानी, 53 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बना पाकिस्तान टीम का नया कप्तान
ऐसा रहा है मोहम्मद शमी का करियर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उनका प्रदर्शन बेहतर होता चला गया। अब तक शमी ने 95 वनडे मुकाबलों में 5.57 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 176 विकेट झटके हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने टेस्ट और टी20 प्रारूप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। शमी ने 23 टी20 मुकाबलों में 24 विकेट और 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 229 विकेट चटकाए हैं। साथ ही उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 फाइव विकेट हॉल भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा विराट कोहली बनेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, महज 24 साल की उम्र में लगाता हैं लंबे-लंबे छक्के