Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के तीन मैच हो चुके है। जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। जबकि तीसरा मैच ड्रॉ रहा। अब इस सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका नहीं दिया जाएगा। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मैच खेले बिना ही भारत वापस लौट आएगा।
एक भी मैच खेले बिना भारत लौटेगा ये खिलाड़ी
दरअसल हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि युवा ऑलराउंडर तनुष कोटियान है। तीसरे टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्वनि ने संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया था। जिसके बाद टीम में उनकी जगह तनुष कोटियान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शामिल किया गया है। लेकिन कोटियन को मेलबर्न टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। क्योंकि टीम में पहले से ही रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे अनुभवी ऑलराउंडर मौजूद हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कोटियन एक भी मैच खेले बिना ही भारत वापस लौट आएंगे।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! ये घमंडी खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान
तनुष कोटियान क्रिकेट करियर
तनुष कोटियान को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। तनुश कोटियन गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं। फर्स्ट क्लास मुकाबलों में उन्होंने 41.21 का औसत से 1525 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम 101 विकेट दर्ज हैं। इसी के चलते उनको ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बुलाया गया है। हालांकि वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के टीम (Team India) में होने के चलते उनको प्लेइंग 11 में जगह मिल पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है।
अंतिम दो टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें: ऋतुराज-अय्यर की वापसी, रिंकू-मयंक को भी मौका, इंग्लैंड से 5 टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की लिस्ट आई सामने