Champions Trophy 2025: भारतीय टीम को कुछ दिन पहले तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सबका फेवरेट माना जा रहा था। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों की पोल खुल गई है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेना है। जिसके लिए खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा लेकिन भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसके फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी मैनेजमेंट उसे चैंपियसं ट्रॉफी में खेलना का मौका देगी। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…
लगातार फ्लॉप होने के बावजूद Champions Trophy में मिलेगा मौका?
टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। जिसमें टॉप पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल है। आपको बता दें, पिछले कुछ महीनों में कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी वह फ्लॉप साबित हुए है। 5 मैचों में वह सिर्फ एक बार ही 100 का आंकड़ा पार कर सके। खबरों की माने तो किंग कोहली को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस मेगा इवेंट के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही चयनकर्ता भारतीय दल का ऐलान कर सकते है।
यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल! IPL 2025 में विराट कोहली ही करेंगे आरसीबी की कप्तानी, हेड कोच ने किया ऐलान
हर मैच में हो रहे फ्लॉप
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। पिछले कई मैचों में वे लगातार फ्लॉप साबित हुए है। ऐसे में टीम में उनकी जगह को लेकर भी अब सवाल उठने लगे है। कई बार भारत की जीत कोहली के प्रदर्शन के इर्द-गिर्द ही घूमती है। कई बार देखा गया है कि जब ये सीनियर खिलाड़ी रन नहीं बनाते हैं तो भारत की हार कन्फर्म हो जाती है। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी कोहली के बल्ले से रन नहीं निकलते है तो भारत की हार पक्की मानी जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं कर पाए ये कारनामा
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अबत क कुल 13 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 88.16 के औसत से 529 रन बनाए हैं। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में उनका रिकॉर्ड तो शानदार है लेकिन एक कारनामा ऐसा है जो वह पिछले 16 साल से इस टूर्नामेंट में नहीं कर सके हैं।
किंग कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 अर्धशतक जड़े हैं लेकिन आज तक वह इस टूर्नामनेट में शतक नहीं जड़ पाए है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में उनके पास शतक जड़ने का शानदार मौका था लेकिन वह यहां 4 रन से चूक गए थे। ऐसे में वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में ये कारनामा करने की पूरी कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: संजू को मिली कप्तानी, 5 गेंदबाज, 3 ऑलराउंडर हुए शामिल, अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम हुई फाइनल