Team India: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था। हालांकि कप्तानी की रेस में एक से बढ़कर एक धुरंधरों का नाम शामिल था। लेकिन अंत में ये जिम्मेदारी सूर्या को सौंप दी गई। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी (Team India) के बारे में बताने जा रहे है। जो अगर कप्तान बनता तो वे सूर्या से बेहतर कप्तान साबित हो सकते थे।
सूर्यकुमार यादव से बेहतर कप्तान बनता ये खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है। आपको बता।दें, सूर्यकुमार यादव से पहले हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने की खबरें सामने आ रही थी। लेकिन अंत में सूर्यकुमार यादव को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई। हार्दिक पांड्या हों या फिर सूर्यकुमार यादव दोनों ही इससे पहले भी समय समय पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी टी20 इंटरनेशनल में करते रहे हैं। यानी उनके लिए ये काम नया नहीं है।
पहले भी कर चुके है कप्तानी
हार्दिक पांड्या के कप्तानी आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 16 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है। इसमें से टीम इंडिया (Team India) 10 मैच जीतने में कामयाब रही है तो 5 में हार का भी सामना करना पड़ा है। हार्दिक की कप्तानी में एक मैच टाई रहा है। इस तरह से अगर उनके जीत प्रतिशत की बात की जाए तो ये 62.60 का आता है तो काफी अच्छा माना जा सकता है।
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया (Team India) की ओर से टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए अबतक 109 मैचों की 85 पारियों में 1700 रन बनाए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 60 रन बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में शिखर धवन से ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे निकल जाएंगे। शिखर धवन के नाम 68 मैचों में 1759 रन हैं।
टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया ने चटाई अंग्रेजों को धूल, अनोखे मैच में हासिल की जीत