IPL: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया तो व्यक्तिगत कारण का हवाला देते हुए टीम के एक धुरंधर खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को नई गेंदबाजी लाइनअप के साथ इस टूर्नामेंट में उतरना पड़ा क्योंकि पहले से ही टीम के कई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं.
इस खिलाड़ी का इस तरह व्यक्तिगत कारण से आखरी समय में बाहर होना टीम ऑस्ट्रेलिया को जोरदार झटका दे चुका है, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपने देश को धोखा देकर आईपीएल (IPL) में खेलने का फैसला लिया है और उनका यह फैसला बिल्कुल हैरान कर देने वाला है.
IPL: इस खिलाड़ी ने दिया अपने देश को धोखा
हम ऑस्ट्रेलिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मिचेल स्टार्क है जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने टीम का हिस्सा नहीं हैं. खासकर तब जब पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी अभी टीम से चोटिल होकर बाहर चल रहे हैं, लेकिन 21 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल (IPL) में अब यह खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आएंगे.
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल ने 11.75 करोड रुपए की मोटी रकम में इस खिलाड़ी को खरीदा है, जहां मिचेल स्टार्क को यह डर था कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के दौरान उन्हें चोट लग जाती है या फिर आईपीएल में उनके खेलने को लेकर मुश्किलें होती है तो उनका पैसों का काफी ज्यादा नुकसान हो सकता था, इसलिए उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी छोड़कर आईपीएल को तरजीह देने की कोशिश की.
टूर्नामेंट ना खेलने की ये है असली वजह
स्टार्क ये भली-भांती जानते हैं कि उनके ना खेलने से ऑस्ट्रेलिया टीम की ताकत काफी कम हो चुकी है, लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में हटने का फैसला लिया लेकिन अब यह माना जा रहा है कि उन्होंने आईपीएल (IPL) के कारण इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है.
ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच खेले थे. इसके बाद वे श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उपलब्ध रहे. ऐसे में उनका वर्क लोड काफी ज्यादा बढ़ गया था जिस कारण उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें यह डर था कि वह इंजरी का शिकार हो सकते हैं.