Ravindra Jadeja: टीम इंडिया ने 17 वर्षों के बाद अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीत लिया है। मगर इसके साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे दिग्गजों ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि टी20 प्रारूप में अब युवा खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी और 2026 में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई स्क्वाड तैयार की जाएगी।
इसी क्रम में अब एक युवा हरफनमौला खिलाड़ी की किम्मत भी पलट सकती है, जो अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बावजूद पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहा था।
इस हरफनमौला खिलाड़ी की चमकी किस्मत
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) समेत अन्य दिग्गजों के सन्यांस लेने से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं। मगर दूसरी तरफ कई युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया एक दरवाजे खुल गए हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम है वाशिंगटन सुन्दर, जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन फिर भी स्क्वाड में उनकी जगह पक्की नहीं हो सकी। हालांकि, अब जडेजा के सन्यांस के बाद वाशिंगटन के पास टी20 प्रारूप में खुद को स्थापित करने का सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़ें : टी20 से संन्यास लेने के बाद IPL 2025 में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! हार्दिक पांड्या की वजह से लिया ये फैसला
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ करना होगा अच्छा प्रदर्शन
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए शुभमन गिल कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को भेजा है। इनमें वाशिंगटन सुन्दर का नाम भी शामिल है। ऐसे में अगर सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो उन्हें हर हाल में अच्छा प्रदर्शन दिखाने होगा। अगर वे ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो उन्हें सिर्फ टी20 ही नहीं, बल्कि अन्य प्रारूपों में भी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जाने लगेगा।
ऐसा रहा है करियर
24 साल के वाशिंगटन सुन्दर ने भारत के लिए 2017 में टी20 प्रारूप के साथ डेब्यू कर लिया था। मगर पिछले 7 वर्षों में केवल 43 मुकाबले खेल पाए हैं, जिनमें उन्होंने 34 विकेट हासिल करने के साथ 107 रनों का भी योगदान दिया है। वहीं, 19 एकदिवसीय मैचों में सुन्दर ने 18 विकेट झटके हैं और 265 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 6 विकेट के साथ – साथ 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : खोपड़ी हुई फ्रैक्चर, दिल की धड़कन भी बंद, क्रिकेट के मैदान पर हुए जानलेवा हादसे ने थामी फैंस की सांसें