T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में मात्र 6 दिन का समय शेष रह गया है। 2 जून को कनाडा तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ ही मेगा ईवेंट की शुरुआत हो जाएगी। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत की 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इस दौरान कुछ प्रशंसकों के बीच टीम के एक खिलाड़ी को लेकर यह बात चल रही है की जो मौजूदा समय में पूरी तरह से फ्लॉप चल रहा है। फैंस के अनुसार ये स्टार खिलाड़ी मेगा ईवेंट में टीम इंडिया की लुटिया डुबो सकता है।
T20 World Cup 2024 में फ्लॉप हो सकता है ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सबसे प्रबल दावेदारों में से एक माना जाता है। इस दौरान टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर फैंस के बीच बहुत तेजी से बात की जा रही है। फैंस के अनुसार जडेजा के मौजूदा फार्म अच्छा नहीं है और उनका टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय है। ऐसे में अगर वह मेगा ईवेंट में भी फ्लॉप होते है तो टीम के हार का प्रमुख कारण बन सकते है।
यह भी पढ़ें ; शाहीन अफरीदी ने T20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दिया झटका, मुश्किल में फंसे बाबर आजम
अच्छा नहीं गुजरा IPL 2024

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने इस सीजन अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए,इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकले। जबकि गेंदबाजी के दौरान 14 मैचों में सिर्फ 8 विकेट लेने में ही कामयाब हो सके।
टी20 विश्व कप 2024 में रहेगा बड़ा दारोमदार

2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर बड़ा दारोमदार रहने वाला है। इनसे उम्मीद की जा रही है की मेगा ईवेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर या सकते है। प्रशंसकों का यह मानना है की वेस्टइंडीज में कंडीशन स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है,ऐसे में वहाँ यह टीम के लिए फायदेमंद हो सकते है लेकिन इनका मौजूदा फार्म चिंता का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं जेठालाल, एक एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं लाखों, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश