This-Players-Surprise-Entry-In-Team-India-For-England T20I Series

Team India: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आ चुकी है। अब टीम इंडिया (Team India) को टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। खबरों की माने तो इस सीरीज में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। साथ ही एक खिलाड़ी की टीम में सरप्राइज़ एंट्री हो सकती है। तो आइए जानते है कौन है वो खिलाड़ी।

इस खिलाड़ी की होगी Team India में एंट्री

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है। आपको बता दें, भुवि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच  साल 2022 में खेला था उसके बाद उनको टीम से ड्राप कर दिया गया था लेकिन अब उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से माना जा रहा है कि उनकी टीम में वापसी हो सकती है। और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी टीम में एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ना कोई खून-खराबा और न ही कोई एक्शन फिर भी अभिषेक बच्चन की यह फिल्म देखकर चकरा जाएगा सिर

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया (Team India) के स्विंग तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह अभी तक अपने क्रिकेट करियर में 200 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक खेले 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं, वहीं एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 121 मुकाबलों में 141 विकेट हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर ने भारत के लिए 87 टी20 मैच खेलते हुए 90 विकेट चटकाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India की संभावित स्क्वाड

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: 2025 शुरू होते शाहरुख खान के लिए सामने आई बुरी खबर, हार्ट अटैक से आई.सी.यू में भर्ती हुआ करीबी