This-Powerful-Player-Of-Chennai-Super-Kings-Was-Replaced-With-Central-Contract

Central Contract: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी डेवोन कॉनवे को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रिप्लेस कर दिया है। कॉनवे के अलावा फिन एलन की भी जगह युवा खिलाड़ी को दी गई है। इन दोनों ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) को ठुकरा दिया था। ऐसे में अब बोर्ड ने भी इनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को दे दी है। आइये जानते हैं कि कौन हैं ये नए खिलाड़ी, जो डेवोन कॉनवे और फिन एलन की जगह लेंगे।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Devon Conway
Devon Conway

डेवोन कॉनवे और फिन एलन द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) से नाम वापस लेने के बाद खाली हुई जगह को भरने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दो खिलाड़ियों को चुना है। इनका नाम ऑलराउंडर नाथन स्मिथ और जोश क्लार्कसन है। स्मिथ अभी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। उन्होंने कीवी टीम के लिए किसी भी प्रारूप में नहीं खेला है। वहीं, जोश क्लार्कसन ने न्यूजीलैंड के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में हिस्सा लिया है। उन्होंने 3 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में पुजारा और रहाणे की कमी को खलने नहीं देंगे ये 2 युवा खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी

कॉनवे और एलन ने छोड़ा Central Contract

Finn Allen
Finn Allen

गौरतलब है कि डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) से अपना नाम वापसी ले लिया था। उन्होंने फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के लिए खुद को उपलब्ध रखने के लिए यह फैसला लिया। कॉनवे को जनवरी में दक्षिण अफ्रीका की एसएटी20 लीग में खेलना है। वे श्रीलंका के खिलाफ वाइट बॉल क्रिकेट की सीरीज नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए खुद को उपलब्ध रखा है। वहीं, फिन एलन भले ही कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

न्यूजीलैंड को खेलनी है टेस्ट सीरीज

New Zealand Cricket
New Zealand Cricket

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम को अगले कुछ दिनों में काफी टेस्ट क्रिकेट खेलना है। उन्हें 9 सितम्बर से 18 दिसंबर तक केवल रेड बॉल क्रिकेट खेलना है। इस दौरान कीवी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट, श्रीलंका और भारत के खिलाफ 2 – 2 मैचों की सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला खेलेगी।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश सीरीज से पहले विराट कोहली का टूटा दिल, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, भगवान ना करें किसी के साथ हो ऐसा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...