Gujarat Titans : इंडियन प्रीमियर लीग के सफल टीमों में से एक गुजरात टाइटन्स की टीम ने अपने पहले ही सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं टीम आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक जगह बनाई थी। हालांकि इस टीम का आईपीएल 2024 में शुभमन गिल की कप्तानी में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अब इधर आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में कौन से प्लेयर रिटेन किए जा सकते है? इसको लेकर यह चर्चा की जा रही है। इस बीच टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरें है।
Gujarat Titans का ये खिलाड़ी हुआ बाहर
गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) टीम ने बहुत कम समय में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है। पहले 3 संस्करणों में ही टीम एक विजेता और एक बार उपविजेता रही थी। भारत में फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी की किन खिलाड़ियों को टीम रिलीज कर सकती है?
इस बीच टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हे पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वह इस टूर्नामेंट में ट्रेन रॉकेट्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे, उन्हे कहाँ चोट लगी है इसको लेकर टीम की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें : ओलंपिक 2028 खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, BCCI ने खुद किया कंफर्म, खुशी से झूमे फैंस
ये खिलाड़ी लेगा जगह
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) टीम के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने टी20 विश्व कप 2024 में अपनी टीम की कप्तानी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था। टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में इनकी भूमिका अहम रही थी, वही आईपीएल 2022 और 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए भी इन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था।
अब इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड (The Hundred) में भी इनका प्रदर्शन कमाल का रहा, इन्होंने अपनी टीम ट्रेंट रॉकेटस के लिए खेलते हुए 5 इनिंग में 44 रन बनाए थे और गेंदबाजी के दौरान 9 विकेट लेने में भी कामयाब रहे। अब टूर्नामेंट में इनकी जगह टीम ने क्रिस ग्रीन को अपने स्क्वाड में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN टेस्ट सीरीज में 50 गुना बढ़ी रोहित-गंभीर की ताकत, इन 2 दमदार खिलाड़ियों की हुई वापसी