RCB: इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भले ही अब तक ख़िताब जीतने में असफल रही है, लेकिन वो टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इसी टीम के लिए खेलते हैं। ऐसे में लगभग सभी क्रिकेट फैंस एक बार इस टीम को आईपीएल का ख़िताब जीतते हुए देखना चाहते हैं।
फ़िलहाल आरसीबी आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर में होना वाले ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई है। मगर इसी बीच उन्हें बड़ा झटका लगा है। आरसीबी के एक दिग्गज ने उन्हें धोखा देकर पाकिस्तान सुपर लीग की टीम इस्लामाबाद युनाइटेड के साथ जुड़ने का फैसला लिया है।
इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए खेलेगा RCB का यह दिग्गज
दरअसल, न्यूजीलैंड के पूर्व कोच और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के डायरेक्टर एवं हेड कोच माइक हेसन अब पीएसएल की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ जुड़ गए हैं। इस्लामाबाद ने 2016 और 2018 ने पाकिस्तान सुपर लीग का ख़िताब जीता था, लेकिन इसके बाद से ही वे फाइनल में नहीं पहुंचे हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले आरसीबी (RCB) ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव करते हुए टीम डायरेक्टर माइक हेसन से अपने रास्ते अलग कर लिए थे। इसके बाद अब हेसन ने पीएसएल की तरफ रुख किया है। हेसन 2019 में आरसीबी फ्रेंजाइजी के साथ जुड़े थे।
यह भी पढ़ें: भारत समेत 3 टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब नंबर 4 पर पाकिस्तान नहीं, ये टीम कर रही क्वालीफाई
इस्लामाबाद युनाइटेड से जुड़ने के बाद क्या बोले माइक हेसन?
माइक हेसन इस्लामाबाद युनाइटेड से जुड़ कर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पीएसएल की गुणवत्ता के बारे में बहुत कुछ सुना है और इसे वह खुद अनुभव करने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही हेसन ने खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर एक सफल टीम बनाने और फैंस को रोमांचक क्रिकेट प्रदान करने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा,
“मैं इस्लामाबाद यूनाइटेड का हिस्सा बनकर खुश हूं। फ्रैंचाइज़ी की पेशेवर, आधुनिक और दिमागदार सोच मेरे साथ दृढ़ता से मेल खाता है। मैं युनाइटेड की 4E – उत्कृष्टता (Excellence), सशक्तिकरण (Empowerment), शिक्षा (Education) और पर्यावरण (Environment) के सिद्धांत पर बनी रणनीति से भी काफी प्रभावित हूं। मैं एक सफल टीम बनाने और प्रशंसकों को रोमांचक क्रिकेट देने के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
यह भी पढ़ें: सबसे तेज दोहरा शतक लगा चुके हैं ये 5 बल्लेबाज, टीम इंडिया का ये धुरंधर लगा चुका हैं सबसे तेज डबल सेंचुरी