This-Rcb-Player-Has-Become-A-Millionaire-Earning-More-From-Business-Than-Ipl

RCB: मौजूदा समय में देखा जाए तो क्रिकेट के खिलाड़ी अपने हर मैच के माध्यम से काफी अच्छी खासी कमाई करते हैं. इसके अलावा देखा जाए तो कई तरह के ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी उनकी तगड़ी कमाई होती है, पर आज हम आरसीबी (RCB) के जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं वह खिलाड़ी आईपीएल से तो कमाई कर ही रहा है लेकिन इससे ज्यादा कमाई इस खिलाड़ी की बिजनेस से हो रही है जो इस वक्त करोड़पति हो चुका है.

हर दिन काफी मोटी रकम छाप रहा है. आप इस खिलाड़ी का नाम सुनकर पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे जो मौजूदा समय में कई ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी तगड़ी कमाई कर रहे हैं और इनका नेटवर्थ हैरान करने वाला है.

RCB का यह खिलाड़ी बना करोड़पति

Rcb

हम यहां आरसीबी के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं मैदान पर अपनी प्रदर्शन से तहलका मचाने वाले विराट कोहली है जिन्हें इस सीजन आरसीबी (RCB) की टीम ने 15 करोड रुपए में रिटेन किया है, पर इस मोटी रकम के साथ ही देखा जाए तो अपने बिजनेस के जरिए भी विराट कोहली काफी तगड़ी कमाई कर रहे हैं.

उनकी लोकप्रियता के चलते कई कंपनियां उन्हें अपना ब्रांड एंडोर्समेंट बनाती है जिसमें मान्यवर, पेप्सी, फिलिप्स, फास्ट्रेक, बूस्ट, ऑडी, एमआरएफ, हीरो मोटर कॉर्प, वोल्वो लाइन और पूमा जैसे ब्रांड शामिल है. एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए विराट कोहली 5 से 10 करोड रुपए तक चार्ज करते हैं.

आईपीएल से ज्यादा बिजनेस से कर रहा कमाई

Rcb

क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली को तो आप सभी ने देखा होगा लेकिन वह बिजनेस और निवेश की दुनिया में भी एक बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं. क्रिकेट के अलावा भी कई कंपनियों में निवेश कर चुके हैं और विभिन्न बिजनेस वेंचर्स से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. उनकी आय के प्रमुख स्रोत क्रिकेट ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस इन्वेस्टमेंट है.

इस वक्त देखा जाए तो उनकी प्रमुख निवेश कंपनियों ब्लू ट्राइब, चिसेल फिटनेस, नोवा, गैलक्टस फन वेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड शामिल है. इसके अलावा विराट कोहली रोगन ब्रांड के को- फाउंडर भी है जो युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय फैशन ब्रांड है. इसके अलावा विराट कोहली के नाम गुरुग्राम में 80 करोड़ का बंगला, मुंबई में 24 करोड़ की प्रॉपर्टी और अलीबाग में 20 करोड़ की दो प्रॉपर्टी मानी जाती है.

इतनी है नेटवर्थ

विराट कोहली की अगर कुल नेटवर्थ की बात करें तो यहाँ 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1046 करोड़ है जो देश के सबसे बड़े करदाताओं में शामिल है. विराट कोहली ने पिछले साल 66 करोड रुपए टैक्स जमा किए थे जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट खेलते हैं और हर साल आईपीएल से भी उनकी तगड़ी कमाई होती है.

Read Also: 18 करोड़ का प्राइस टैग, लेकिन परफॉर्मेंस ZERO! IPL 2025 में 4 मैचों में सिर्फ 1 विकेट में सिमट गया ये खिलाड़ी