This Retired Player Got A Chance In World Cup 2023, Will Win The Trophy

World Cup 2023: भारतीय टीम इस समय बेशक रोहित शर्मा के नेतृत्व में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए श्रीलंका गई हुई हैं। लेकिन एशिया कप के तुरंत बाद होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया के तमाम प्लेयर अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। हालांकि अभी तक टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन यह ऐलान भी 5 सितंबर 2023 तक संभावित है कर दिया जाएगा। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के एक बयान ने सनसनी मचा दी है। सोशल मीडिया पर इस समय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का वह बयान तेजी से वायरल हो रहा है और वह इंटरनेट पर ट्रेंड भी करने लगे।

श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा बयान

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

आपको बताते चलें की बार-बार लगातार चोटिल होने के कारण टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर संन्यास लेने का दबाव भी बनने लगा था। एक समय पर यह भी खबरें चलने लगी थी कि जल्द ही भारतीय टीम का ये धाकड़ मिडिल ऑर्डर क्रम का बल्लेबाज अब अपने संन्यास का ऐलान करने वाले हैं और अपनी फिटनेस के लिए आगे से कुछ ओर ही काम पकड़ने वाले हैं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खुद से भी संघर्ष जारी रखा।

जिसके कारण से आज उन्हें एशिया कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल रहा है और सूत्रों के हवाले से यह खबर भी पक्की है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया (Team India) में उनका चयन जरूर ही होने वाला है। हालांकि इससे पहला वर्ल्ड कप टीम का ऐलान हो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने एक बयान से सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। वहीं इसको लेकर मेंस्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक उनके इसी बयान के लेकर चर्चा हो रही है।

श्रेयस अय्यर ने दिया ये बयान

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

गौरतलब है कि बीते रविवार (27 अगस्त 2023) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एक इंटरव्यू अपलोड किया गया था। जिसमें उन्होंने एशिया कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की है और कहा, “मुझे असहनीय दर्द हो रहा था, मैं उस दौरान समझा नहीं पा सकता हूं कि मैं किस दौर से निकल रहा था। मुझे तब स्लिप डिस्क हुई थी, जिसका दर्द मेरे लिए बर्दाश्त करना मुश्किल था। मुझे लग रहा था कि अब मेरा क्रिकेट करियर खत्म ही हो जाएगा। मगर डॉक्टर ने मुझे सर्जरी कराने की तब सलाह दी थी। मैं कुछ दिन तक तो अपनी चोट में खेलता रहा, मगर अंत में सर्जरी करवा लेना ही मेरे लिए बेहतर उपाय था।”

 

इसे भी पढ़ें:-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अजित अगरकर ने किया रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को बाहर, इन 2 युवाओं को मिला मौका

एशिया कप से ठीक पहले राहुल द्रविड़ ने छोड़ी टीम इंडिया की कोचिंग, आनन-फानन में वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया नया हेड कोच

"