Sa Vs Ind
SA vs IND

Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने 3 विकेट्स ने अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया, खासतौर पर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। हालांकि, एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा भी है, जो टीम इंडिया (Team India) की हार का सबसे बड़े जिम्मेदार है।

यह खिलाड़ी है हार का जिम्मेदार

Tristan Stubbs And Gerald Coetzee
Tristan Stubbs And Gerald Coetzee

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव जल्दी निपट गए। इसके बाद तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिके।

ऐसे में धाकड़ हरफनमौला खिलाफ हार्दिक पांड्या ने एक छोर को संभाल कर रखा। लगा की वे आखिर में बड़े शॉट्स खेलकर भारत को अच्छे स्कोर तक पंहुचा देंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ेंबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए केएल राहुल, संजू सैमसन का चेला करेगा रिप्लेस, खेल चुका है 3 मुकाबले

आखिरी 2 ओवर में आए 9 रन

Hardik Pandya
Hardik Pandya

आज के समय में टी20 क्रिकेट के एक ओवर में आसानी से 20 से अधिक रन बन जाते हैं। मगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में भारत ने पारी के अंतिम 2 ओवरों में केवल 9 रन जोड़े। इन अंतिम 12 गेंदों में 10 गेंद हार्दिक ने खेली और वे केवल एक चौका मार पाए। अगर हार्दिक कुछ अच्छे शॉट्स खेल पाते तो भारत का स्कोर थोड़ा और संभवतः हम मैच जीत भी जाते। हालांकि, पांड्या टीम (Team India) के टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने 45 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए।

ऐसा रहा मैच का हाल

Hardik Pandya And Suryakumar Yadav
Hardik Pandya And Suryakumar Yadav

भारत (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 124/6 रन का छोटा सा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार पारी की बदौलत एक ओवर शेष रहते हुए टारगेट चेज कर लिया। उन्होंने 41 गेंदों पर 7 चौकों की सहायता से 47 रन बनाए।

यह भी पढ़ेंरविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया में बाहर आया क्षत्रिय अवतार, बल्ले से की धुआंधार शुरुआत, तूफानी अंदाज में जड़ दी फिफ्टी

"