This Star Batsman Of Team India, Who Flopped Against Ireland, May Be Out Of The Playing Eleven In The Upcoming Matches.

Team India : टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ शुरुआत कर ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आयरिश टीम को 8 विकेट से शिकस्त दे दिया। इस बीच भारतीय टीम (Team India) का एक धाकड़ खिलाड़ी पहले मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सका। जिसके बाद से कुछ प्रशंसकों के बीच यह चर्चा तेजी से की जा रही है की भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी को आगामी मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। 

Team India के प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी

Team India
Team India

5 जून को टी20 विश्व कप 2024 (T20 world Cup 2024) में भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। भारतीय बल्लेबाज इस मुकाबले में 4 गेंदों का सामना किया और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में महज 2 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। जिसके बाद से ऐसा कहा जा रहा है की सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप के आगामी मुकाबलों में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। इनकी जगह टीम में धाकड़ खिलाड़ी को जगह दी जा सकती है। 

यह भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर, USA ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को किया ढेर, जीत में चमके 2 भारतीय शेर

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने 5 मिनट भी नहीं टिक सका ये खिलाड़ी, अब सभी मैचों से होगा बाहर, सामने आई बड़ी वजह 

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहले ही मैच में फ्लॉप होने के बाद भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर प्लेइंग इलेवन से बाहर होने खतरा मंडरा रहा है। फैंस का यह मानना है की सूर्यकुमार यादव का मौजूदा फार्म भारतीय टीम के लिए मेगा ईवेंट में चिंता का विषय बना हुआ है।

आईपीएल 2024 के दौरान भी भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अगर वह आगे मिलने वाले मौकों पर भी कुछ ऐसा करते है,तो भारतीय टीम प्रबंधन उनकी जगह टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन को बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें :बाबर-शाहीन नहीं बल्कि ये पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बनेगा खतरा, मोहम्मद कैफ ने पहले ही दें दी रोहित-द्रविड़ को सलाह

"