Team India : हाल ही में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, ऐसी उम्मीद की जा रही थी की यह खिलाड़ी वनडे शृंखला में कमाल का प्रदर्शन कर सकता है लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। जिसके कारण फैंस के बीच उनके खराब प्रदर्शन को लेकर खूब बातचीत हो रही है। दरअसल धाकड़ खिलाड़ी का विश्व कप 2023 के दौरान प्रदर्शन कमाल का रहा था, जिसकी वजह से प्रशंसक उस बल्लेबाज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे।
Team India का धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर
टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में प्रदर्शन बिल्कुल साधारण रहा है। 3 पारियों में उनके बल्ले से महज 38 रन निकले, जिसके बाद से फैंस के बीच उनकी खूब आलोचना की जा रही है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को स्पिन गेंदबाजों के सामने बेहतर बल्लेबाज माना जाता है, इस सीरीज में वह स्पिनर के सामने फँसते दिखे। मौजूदा समय में श्रेयस टी20 और टेस्ट फॉर्मेट के भारतीय दल से बाहर चल रहे है, ऐसे में फैंस का यह कहना है की अगर वह आगामी घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है तो वह वनडे शृंखला से भी बाहर हो सकते है।
यह भी पढ़ें : वनडे से बाहर किए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने उठाया बड़ा कदम, इस टूर्नामेंट में किया खेलने का फैसला
इस तरह रहे वनडे क्रिकेट में आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का श्रीलंका सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है की उन्हे वनडे फॉर्मेट से भी बाहर किया जा सकता है। अगर हम उनके वनडे करियर पर नजर डालें तो उनके आंकड़े शानदार रहे है। इन्होंने 62 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान 57 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 47.47 की औसत से 2421 रन बनाएं है।
वनडे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर के बल्ले से 18 अर्धशतक और 5 शतक निकले है,128 रन नाबाद इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। बतौर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बीते कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है। आईपीएल 2024 में भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे।
यह भी पढ़ें : केएल राहुल का करियर हुआ खत्म, टी20 के बाद अब वनडे से भी होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी लेगा जगह