This Strong Player Announced His Retirement Between T20 World Cup 2024. Has Played Cricket With Virat Kohli.

T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज अब समाप्त होने वाला है, 19 जून से अब सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे,अब तक 7 टीमों ने सुपर-8 में जगह कन्फर्म कर ली है वहीं ग्रुप-डी में बांग्लादेश और नीदरलैंड में से कोई एक टीम सुपर-8 में की आठवीं टीम बनेगी। मेगा ईवेंट के बीच में एक स्टार खिलाड़ी ने सन्यास की घोषणा कर दी है। सन्यास लेने वाले स्टार खिलाड़ी की भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ क्रिकेट खेला है। आगे हम उसके बारें में विस्तार से बताने वाले है।

T20 World Cup 2024 के बीच स्टार खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

मौजूदा समय में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इंग्लैंड और नामीबिया के बीच खेले गए मैच के बाद नामीबिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वीजे (David Wiese) ने सन्यास का ऐलान कर दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें डेविड वीजे ने पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया,बाद इन्होंने नामीबिया क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और टीम के लिए अपना विशेष योगदान दिया है। इनके सन्यास की खबर से नामीबिया क्रिकेट फैंस दुखी है।

इसके अतिरिक्त डेविड वीजे (David Wiese) आईपीएल में भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए भी खेल चुके है,मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है की भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ डेविड वीजे के अच्छे संबंध रहे है। वहीं आईपीएल 2023 में केकेआर की टीम में शामिल हुए थे लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था।

यह भी पढ़ें : IND W vs SA W: स्मृति मंधाना के धमाकेदार शतक उड़ाए प्रोटियाज टीम के होश, 11 वर्षों का सूखा आखिरकार हुआ खत्म

शानदार रहा है इंटरनेशनल करियर

David Wiese With Jos Buttler
David Wiese With Jos Buttler

नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) के स्टार क्रिकेटर डेविड वीजे (David Wiese) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपना अंतिम मैच खेलने के बाद सन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद फैंस उन्हे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे है।

39 वर्षीय नामीबियाई खिलाड़ी के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 54 टी20 मैचों की 54 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 59 विकेट हासिल किए है। वहीं 40 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 24 की औसत से 624 रन बनाएं है। जबकि 15 वनडे मैचों में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाएं तथा गेंदबाजी के दौरान 15 विकेट लेने में सफल रहे है।

यह भी पढ़ें :6,6,6… ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी अंदाज, 180 के स्ट्राइकरेट से कूट डाले इतने रन, VIDEO हुआ वायरल

"